हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/नॉर्थ इंडिया में Border 2 का दबदबा, 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार सनी देओल की फिल्म!
एंटरटेनमेंट
नॉर्थ इंडिया में Border 2 का दबदबा, 3 दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार सनी देओल की फिल्म!
Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. ट्रकों और ट्रैक्टरों में फैंस थिएटर पहुंच रहे हैं. वहीं ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई करने के बाद दूसरे दिन भी फिल्म का दबदबा कायम है.
Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं, लगातार फिल्म की कमाई में उछाल देखकर लग रहा है कि ये बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. महज 2 दिनों में धमाकेदार कमाई करके सनी देओल की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को फिल्म की कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छाप रही है, इससे लग रहा है कि 3 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है.
'बॉर्डर 2' का क्रेज
'बॉर्डर 2' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सनी देओल के फैंस बिहार, पंजाब और राजस्थान में मूवी देखने के लिए ट्रक और ट्रैक्टरों में थिएटर्स पहुंच रहे हैं. इससे पहले फैंस का ये क्रेज 'गदर 2' की रिलीज के टाइम देखने को मिला था. जब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर बेकरारी बढ़ गई थी. अब जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर्स भी हाउसफुल हो गए.
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में भारत में 65 करोड़ का कलेक्शन कर सबके छक्के छुड़ा दिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2 दिनों में 85.5 करोड़ की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों के हिसाब से ये तो साफ है कि अगर तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी तो ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी.
फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. मूवी के 'घर कब आओगे' गाने ने तो ऑडियंस का दिल ही जीत लिया है. दरअसल इस गाने का रीमेक बनाया गया है. साल 1997 में आई फिल्म 'बॉर्डर' का 'संदेशे आते हैं' गाना इतना सुपरहिट है कि 'बॉर्डर 2' में भी मेकर्स ने इसका रीमेक किया है. 'बॉर्डर 2' में इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने गाया है.
Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं, लगातार फिल्म की कमाई में उछाल देखकर लग रहा है कि ये बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है. महज 2 दिनों में धमाकेदार कमाई करके सनी देओल की ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली पहली फिल्म बन गई है. सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फैंस को फिल्म की कहानी के साथ-साथ स्टारकास्ट की एक्टिंग भी काफी पसंद आ रही है. जिस तरह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों नोट छाप रही है, इससे लग रहा है कि 3 दिनों में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर सकती है.
‘बॉर्डर 2’ का क्रेज
‘बॉर्डर 2’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सनी देओल के फैंस बिहार, पंजाब और राजस्थान में मूवी देखने के लिए ट्रक और ट्रैक्टरों में थिएटर्स पहुंच रहे हैं. इससे पहले फैंस का ये क्रेज ‘गदर 2’ की रिलीज के टाइम देखने को मिला था. जब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था, तभी से फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर बेकरारी बढ़ गई थी. अब जैसे ही फिल्म रिलीज हुई तो थिएटर्स भी हाउसफुल हो गए.
सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 2 दिनों में भारत में 65 करोड़ का कलेक्शन कर सबके छक्के छुड़ा दिए हैं. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनियाभर में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2 दिनों में 85.5 करोड़ की कमाई कर ली है. इन आंकड़ों के हिसाब से ये तो साफ है कि अगर तीसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी तो ये 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी.
फिल्म की कहानी के साथ-साथ फिल्म के गानों को भी ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. मूवी के ‘घर कब आओगे’ गाने ने तो ऑडियंस का दिल ही जीत लिया है. दरअसल इस गाने का रीमेक बनाया गया है. साल 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का ‘संदेशे आते हैं’ गाना इतना सुपरहिट है कि ‘बॉर्डर 2’ में भी मेकर्स ने इसका रीमेक किया है. ‘बॉर्डर 2’ में इस गाने को सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा ने गाया है.