---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Border 2 Box Office Collection: मंडे टेस्ट में अव्वल दर्जे से पास हुई Border 2, जानें अब तक का कलेक्शन

Border 2 Box Office Collection Day 4: फिल्म बॉर्डर 2 ने मंडे टेस्ट में अच्छा स्कोर किया है. अपनी कहानी और दमदार परफार्मेंस ने इस फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. अब तक इस फिल्म ने 180 करोड़ कमा लिए हैं.

Author Edited By : Archi Tiwari
Updated: Jan 27, 2026 07:22
Border 2 Box Office Collection
Border 2 Box Office Collection

Border 2 Monday Collection: बॉर्डर 2 मंडे टेस्ट में अव्वल दर्जे से पास हुई है. फिल्म ने सिर्फ 4 दिन में ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 77वें गणतंत्र दिवस पर इस फिल्म को खूब दर्शकों ने देखा. फिल्म में Sunny Deol, Varun Dhawan, Diljit Dosanjh और Ahaan Shetty ने देशभक्ति, इमोशन और एक्शन का खूब तड़का लगाया. आइए जानते हैं कि चौथे दिन इस फिल्म ने कितनी कमाई की.

यह भी पढ़ें: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाया कब्जा, 4 दिनों में पार किया 180 करोड़ का आंकड़ा

---विज्ञापन---

चौथे दिन की कमाई

सोमवार को बॉर्डर 2 ने जमकर कमाया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते हुए कल यानी सोमवार को फिल्म ने कुल 59 करोड़ रुपए कमाए. यह रविवार की तुलना में 8% ज्यादा था. इससे फिल्म की कुल कमाई 180 करोड़ तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा की फिल्म VD14 का टाइटल हुआ रिवील, रिलीज डेट आई सामने

---विज्ञापन---

पिछले हफ्ते की कमाई

बॉर्डर 2 पिछले हफ्ते ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई. मात्र 3 दिन में ही फिल्म ने 121 करोड़ रुपए की कमाई की. ओपनिंग डे में भी फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपए की कमाई करके दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. फिल्म की कमाई देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही Border 2 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाए.

फिल्म के बारे में

Border 2 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और दर्शकों को जोरदार एक्शन, भावनाएं और देशभक्ति से भरपूर कहानी देती है. इसमें सनी पाजी की दमदार आवाज पूरे हॉल में गूंजती है तो वरुण, अहान और दिलजीत के इमोशनल सीन लोगों की आंखों में आंसू भर देते हैं. यह फिल्म लोगों को काफी Nostalgic फील करा सकती है.

यह भी पढ़ें: Republic Day पर दिखा सलमान खान का देशभक्ति अंदाज, देखें लेटेस्ट वीडियो

First published on: Jan 27, 2026 07:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.