---विज्ञापन---

कौन हैं रक्षित शेट्टी? Vijay Deverakonda और Rashmika के बीच क्यों उछल रहा इनका नाम

Who is Rakshit Shetty: रश्मिका मंदाना इन दिनों साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इनसे पहले रश्मिका का नाम रक्षित शेट्टी के साथ जुड़ा था।

Edited By : Shubrangi Goyal | Updated: Jan 9, 2024 17:34
Share :
rakshit and rashmika engagement
image credit-instagram

Who is Rakshit Shetty: रश्मिका मंदाना एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, वो इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज ‘एनिमल’ की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं, खबर है कि रश्मिका विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ सगाई करने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं विजय से पहले रश्मिका का नाम रक्षित शेट्टी (Rakshit Shetty) के साथ जुड़ा था। रक्षित रश्मिका से 14 साल बड़े हैं और एक्ट्रेस ने इन्हें डेट किया और उसके बाद सगाई कर ली। हालांकि कुछ टाइम बाद ही ये सगाई टूट गई।

किरिक पॉर्टी के सेट पर रक्षित से मिली थी रश्मिका

---विज्ञापन---

अब आपको बताते हैं, आखिर ये रक्षित हैं कौन? रश्मिका मंदाना ने 2016 में आई फिल्म ‘किरिक पॉर्टी’ से अपना करियर शुरू किया । इस फिल्म में इनके साथ रक्षित शेट्टी थे। रश्मिका के साथ रक्षित की मुलाकात फिल्म किरिक के सेट पर हुई थी। रक्षित एक बेहतरीन एक्टर और प्रोड्यूसर हैं, रक्षित की पर्सनेलिटी देख रश्मिका पहली मुलाकात में ही उनपर फिदा हो गई थी। ‘किरिक पॉर्टी’  से रश्मिका ने रक्षित के साथ अपना फिल्म डेब्यू किया, ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के बाद दोनों की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री भी बढ़ने लगी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हो गया, कुछ टाइम तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2017 में सगाई कर ली, लेकिन आपसी मन-मुटाव के कारण कुछ समय बाद ही दोनों की सगाई टूट गई ।

ये भी पढ़ें-Indira Gandhi के बाद अब Bilkis Bano बनना चाहती हैं कंगना, बोलीं- OTT साथ देने को तैयार नहीं

रक्षित शेट्टी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

रक्षित शेट्टी सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहते हैं, उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं । रक्षित शेट्टी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया । उन्होंने 2013 में सिंपल आग ओंध लव स्टोरी में काम किया, जिसने उनको बेहतरीन पहचान दिलवाई । बता दें, एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्शन का भी काम किया है।

HISTORY

Edited By

Shubrangi Goyal

First published on: Jan 09, 2024 05:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें