---विज्ञापन---

दूसरी बार पिता बने टीवी सीरियल के Arjun, फैंस ने कहा-बर्थडेट क्या है?

Shaheer Sheikh and Ruchika Kapoor: शहीर शेख के घर में नन्ही बच्ची ने जन्म लिया है और उनकी पत्नी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी बेटी का नाम भी बताया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 1, 2024 10:17
Share :
PIC CREDIT-SOCIAL MEDIA

Shaheer Sheikh and Ruchika Kapoor: नया साल आ चुका है और इसके साथ ही टीवी एक्टर शहीर शेख (Shaheer Sheikh) के घर खुशियां आई हैं। एक्टर के घर में एक नन्ही परी ने जन्म लिया और वो दूसरी बार पिता बने हैं। शहीर (Shaheer Sheikh) ने अपनी ये खुशी फैंस के साथ शेयर की है। शहीर शेख और रुचिका कपूर दूसरी बार माता-पिता बने हैं। शहीर और रुचिका 2020 में शादी के बंधन में बंधे थे और 2021 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था और अब नए साल शुरू होने से कुछ घंटे पहले उन्होंने फैंस के साथ अपने दूसरे बच्चे की खबर शेयर की है।

बेटी का क्या रखा नाम?

---विज्ञापन---

रुचिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज साझा की और बेटी का नाम भी रिवील किया है। उन्होंने पोस्ट में अपनी दोनों बेटी की फोटो शेयर की है और दोनों बेड पर लेटी हुई हैं लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, बहन होने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता, अनाया और कुदरत।

फैंस की पूछी बर्थडेट

फैंस भी उनके पोस्ट पर उनको जमकर बधाइयां दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा, बधाई हो, दूसरे यूजर ने हार्ट इमोजी के साथ फोटो पर रिएक्ट किया है। तीसरे यूजर ने लिखा, ओमजी। अन्य यूजर ने लिखा, प्लीज इसकी बर्थडेट बता दो। हालांकि एक्टर की तरफ से अभी तक बेटी के बर्थडेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शहीर शेख टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, उन्होंने ‘कुछ रंग प्यार का ऐसा भी,’ ‘ये रिश्ते हैं प्यार के,’ ‘दास्तां ए मोहब्बत’ जैसे कई सीरियल में काम किया और ‘महाभारत’ में उनके अर्जुन को किरदार को फैंस ने खूब पसंद किया था।

ये भी पढ़ें-दुबई पहुंचे संजय दत्त, Deepika ने शेयर की 2023 की झलक

ध्रुव का किरदार निभाएंगे शहीर

शहीर के टीवी एक्ट्रेस हिना खान के साथ कई गाने भी पॉपुलर हुए हैं। शहीर के अगले प्रोजेक्ट की अगर बात करें तो वो कृति सेनन के साथ दो पत्ती में नजर आएंगे। शाहीर शेख ने हाल ही में दो पत्ती के लिए अपने शूट से बीटीएस तस्वीरें फोटो शेयर की थीं। शहीर ने इन फोटोज के साथ फिल्म में उनका क्या किरदार है इसके बारे में भी बताया था, उन्होंने बताया वो सीरियल में ध्रुव का रोल प्ले करेंगे। उन्होंने इसे अपना अब तक का बेस्ट किरदार बताया और बताया कि वो अब इस तरह का पॉजिटिव किरदार निभाना चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 01, 2024 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें