---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘यह बेहद घिनौना है…’, Tara Sutaria को बदनाम करने के लिए इन्फ्लुएंसर को ऑफर हुए 6000, खुला राज

Tara Sutaria On Viral Video: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि तारा सुतारिया को बदनाम करने की कोशिश की गई है. उन्हें नेगेटिव वीडियो को वायरल करने के लिए 6000 रुपये भी ऑफर हुए थे, जिसकी एक्ट्रेस ने निंदा की है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 31, 2025 09:15
Tara Sutaria, Tara Sutaria AP Dhillon Viral Video
Tara Sutaria को की गई बदनाम करने की कोशिश. (Photo- Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) पिछले दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आई थीं. वह हाल ही में बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ एपी ढिल्लों के लाइव कॉन्सर्ट में पहुंची थीं. वायरल वीडियोज में तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के बीच क्लोज बॉन्डिंग देखने के लिए मिली थी और पंजाबी सिंगर उन्हें किस करते हुए नजर आए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया की आलोचना हुई. ऐसे में अब इस मामले को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है कि उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर चलाया जा रहा है.

दरअसल, एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद एक्ट्रेस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो री-शेयर किया है, जिसमें वह दावा करती हैं कि तारा सुतारिया के खिलाफ कंटेंट बनाने के बदले 6000 रुपये ऑफर हुए थे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसके लिए टॉकिंग प्वॉइंट्स की लिस्ट तक भेजी गई थी. इतना ही नहीं, इन्फ्लुएंसर को ये तक कहा गया था कि वीडियो बनाने के एक घंटे के बाद पेमेंट भी मिल जाएगी. उन्हें बस 8 प्वॉइंट्स पर कंटेंट डालने हैं, जो उन्होंने शेयर किए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 26वें दिन भी ‘अवतार 3’ और ‘तू मेरी मैं तेरा…’ से ज्यादा छापे नोट, जानें अब तक का कलेक्शन

तारा सुतारिया ने शेयर की लिस्ट

इसके साथ ही तारा सुतारिया ने इसकी लिस्ट भी शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस के खिलाफ वीडियो बनाने के लिए वो प्वॉइंट्स दिए गए थे. इसमें एक्ट्रेस को गोल्ड डिगर तक कहा गया था. इसमें एक कमेंट था कि तारा वीर के साथ सिर्फ उनके पैसों के लिए हैं. वहीं, एक कमेंट में लिखा, ‘हर लड़के का नाइटमेयर.’ तारा सुतारिया ने ये सब साझा करने के साथ ही इसकी निंदा की और कहा कि लोगों को उनका खुश रहना चुभता है, जो खुद खुश नहीं हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वह सच को शेयर करने से नहीं रुकेंगी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Salman Khan के बर्थडे के बाद कहां गया ‘खानदान’? एयरपोर्ट से वीडियो हुआ वायरल

तारा सुतारिया ने कहा- ‘बहुत घिनौना है’

तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के वीडियो को री-शेयर करते हुए लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा, ‘आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, इसके बारे में खुलकर बताने के लिए. यह सब पैसे देकर करवाया गया पीआर है और मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए किया गया है. यह बेहद घिनौना है कि उन्होंने सैकड़ों कंटेंट क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों को भेजने के लिए अपमानजनक कैप्शन और चर्चा के विषय तैयार किए हैं. क्या ये सब मेरे करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया गया है??? असल में मजाक उन्हीं पर भारी पड़ रहा है.’

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: ‘किसी को मिली धमकी, तो किसी पर हुआ हमला’, बॉलीवुड के लिए आसान नहीं रहा साल 2025

वीर पहाड़िया ने किया तारा सुतारिया को सपोर्ट

इसके साथ ही तारा सुतारिया ने जब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो शेयर किया और पेड नेगेटिव पीआर की निंदा की तो इस पर बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी उनका सपोर्ट किया. उन्होंने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं.’

तारा सुतारिया के वायरल वीडियो में क्या था?

बहरहाल, अगर तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों के वायरल वीडियो के बारे में बात की जाए तो ‘थोड़ी सी दारू’ गाने के दौरान तारा और एपी ढिल्लों स्टेज पर डांस करते नजर आए थे. क्लिप में वहीं वीर पहाड़िया भी होते हैं, जो गाने पर थिरकते और मुस्कुराते नजर आते हैं. तारा ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘जो मीडिया नहीं दिखाएगा सच’. वहीं, इससे पहले वीर पहाड़िया ने भी साफ किया था कि उनका रिएक्शन क्लिप किसी दूसरे गाने का था. लेकिन इसे वीर और तारा के ‘थोड़ी सी दारू’ के साथ जोड़ दिया गया था.

tara Sutaria Instagram Story

तारा सुतारिया की अपकमिंग फिल्म

इसके अलावा अगर तारा सुतारिया के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखा गया था, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था. ये उनके करियर की पहली महिला प्रधान थ्रिलर फिल्म थी. इसके बाद चर्चा है कि वह यश की ‘टॉक्सिक’ में नजर आ सकती हैं, जिसे ईद के मौके पर 19 मार्च, 2026 को रिलीज किया जाएगा.

First published on: Dec 31, 2025 09:15 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.