Salman Khan Birthday: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कल यानी 27 दिसंबर को अपना बर्थडे मनाने वाले हैं. ऐसे में फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और भाईजान को अभी से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इस बीच फैंस को सलमान के बर्थडे पर कोई बड़ा सरप्राइज मिलने की उम्मीद है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर भाईजान के जन्मदिन के मौके पर फैंस को क्या सरप्राइज मिल सकता है, तो आइए जानते हैं…
फिल्म ‘बैटल ऑफल गलवान’
दरअसल, सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बैटल ऑफल गलवान’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म का काम पोस्ट प्रोडक्शन में चल रहा है. इस बीच अब फैंस को उम्मीद है कि सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर इस फिल्म का टीजर जारी किया जा सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.
फैंस को मिल सकता है बड़ा सरप्राइज
गौरतलब है कि हाल ही में सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली थी कि सलमान खान के बर्थडे से पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस की उम्मीदें टूट गईं. हालांकि, अब लोगों को लग रहा है कि भाईजान के बर्थडे पर फिल्म का टीजर रिलीज हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो ये फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगा.
सलमान का दमदार लुक हो सकता है रिवील
वहीं, अगर फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि फिल्म का टीजर बेहद कमाल का हो सकता है और इसमें सलमान खान का दमदार लुक भी रिवील हो सकता है. इसके अलावा फिल्म की कहानी को लेकर भी कोई दमदार हिंट मिल सकता है.
ऑफिशियल जानकारी नहीं आई
अब लोगों को फिल्म के टीजर के बारे में मेकर्स की ओर से ऑफिशियल जानकारी और इसकी रिलीज का इंतजार है. देखने वाली बात होगी कि सलमान के बर्थडे पर फैंस को ये सरप्राइज मिलता है या नहीं? इसके अलावा अगर सलमान खान की बात करें तो अपने बर्थडे से ठीक पहले भाईजान ने एक विश भी मांगी थी.
सलमान खान की विश
सलमान खान ने इसको लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में भाईजान ने अपनी फिटनेस दिखाते हुए अपनी कमाल की फोटोज शेयर की थी और पोस्ट को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया था कि आज से 6 दिन, 60 की उम्र में भी मैं ऐसा ही दिखना चाहता हूं.
यह भी पढ़ें- TV TRP: 2025 में नंबर 1 पर रहा ये शो! साल की आखिरी हफ्ते में हुआ बड़ा उलटफेर, देखिए टॉप 10 शोज की लिस्ट










