O Romeo Trailer Launch Event: शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘ओ रोमियो’ सुर्खियों में बनी हुई है. आज 21 जनवरी को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जो हर किसी को बेहद पसंद आया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में फिल्म की स्टारकास्ट भी पहुंची. इस दौरान फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता नाना पाटेकर भी फिल्म के ट्रेलर रिलीज इवेंट में पहुंचे, लेकिन एक्टर इवेंट को बीच में ही छोड़कर आ गए. अब लोगों के मन में सवाल है कि आखिर नाना इस इवेंट को बीच में क्यों छोड़ गए? आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह?
नाना ने क्यों बीच में छोड़ा इवेंट?
दरअसल, इस बारे में बात करते हुए निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कहा कि नाना पाटेकर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बीच से ही चले गए. अपनी बात को पूरा करते हुए उन्होंने कहा कि नाना वो बच्चा हैं, जो शैतानी करता है. नाना ने इस दौरान कहा कि आप लोगों ने एक घंटे तक इंतजार करवाया है और मैं जा रहा हूं. नाना की इस बात हमें बुरा नहीं लगा.
VIDEO | Mumbai: At the trailer launch of 'O Romeo', filmmaker Vishal Bhardwaj says, “Nana Patekar walks out of trailer launch due to a one-hour delay. In our 27 years of friendship, this is the first time we are working together.”
— Press Trust of India (@PTI_News) January 21, 2026
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Gv0PKe9goq
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आए थे नाना पाटेकर
उन्होंने कहा कि नाना के साथ उनकी दोस्ती 27 साल की है और यही वजह है कि ये आदतें उन्हें नाना पाटेकर बनाती हैं और वो बाकियों से अलग हैं और उन्हें लोगों से अलग बनाती हैं. हालांकि, इंटरनेट पर फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट से कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें नाना पाटेकर को फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में देखा गया, लेकिन वो ट्रेलर रिलीज से पहले ही इवेंट से चले गए.
शाहिद और तृप्ति का किया इंतजार
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में नाना पाटेकर तो समय पर आ गए थे. लेकिन शाहिद और तृप्ति का डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद नाना इवेंट के बीच में ही वापस चले गए. अब इंटरनेट पर इस बात की जोरों से चर्चा हो रही है. गौरतलब है कि मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओ रोमियो’ का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस फिल्म में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी, अविनाश तिवारी और फरीदा जलाल जैसे कमाल के स्टार्स अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज की बात करें तो इस फिल्म को 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता सिंह, बोलीं- हर सांस और हर पल…










