---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘दिल के झरोखे में…’, लव लैटर की लाइनों पर बना था हसरत जयपुरी का ये गाना, 16 की उम्र में गर्लफ्रेंड को लिखी थी चिट्टी

Hasrat jaipuri Song: आज आपको हसरत जयपुरी के एक ऐसे सॉन्ग के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने गर्लफ्रेंड की किसी और से शादी होने पर लव लैटर लिखा और इस पर यादगार गाना तैयार कर दिया, जो आज भी हिट है. चलिए बताते हैं इस गाने और उनके अधूरे प्यार के बारे में.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 30, 2025 16:02
Hasrat Jaipuri song Dil Ke Jharokhe Mein
हसरत जयपुरी का गाना. (Photo- Youtube)

सिनेमा जगत के शुरुआती दौर में एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किए गए थे और सिंगर्स की गायिकी भी काफी पॉपुलर रही थी. इसमें किशोर कुमार से लेकर मोहम्मद रफी तक कई ऐसे गायक रहे थे, जो अपनी जादुई आवाज के दम पर आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. भले ही वह अब दुनिया में नहीं हैं लेकिन, यादें और गाने आज भी लोगों के जहन में हैं. ऐसे में आज आपको हसरत जयपुरी के उस गाने के बारे में बता रहे हैं, जो आज भी हिट है लेकिन, उसे गर्लफ्रेंड को लिखे लव लैटर की लाइनों पर बनाया गया था. चलिए बताते हैं इस गाने और हसरत जयपुरी की अधूरी प्रेम कहानी के बारे में.

दरअसल, हम हसरत जयपुरी के जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं, उसे शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. उनका ये गाना काफी शानदार रहा था और आज भी लोग इस सुनना पसंद करते हैं. टूटे दिल के आशिकों के बीच ये गाना आज भी हिट है. वहीं, इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था उनकी आवाज में ये आज भी यादगार है. लेकिन, ये गाना हसरत जयपुरी के टूटे दिल के दर्द को बयां करता है. उन्होंने इस गाने को गर्लफ्रेंड की किसी और से शादी होने पर लिखी चिट्ठी पर तैयार किया था. इसके बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 4 मिनट 14 सेकंड का वो गाना, जो रिकॉर्डिंग के बाद नहीं आया था किशोर कुमार को पसंद, 52 साल बाद भी है सुपरहिट

हसरत जयपुरी ने अधूरे प्यार की चाहत में लिखा था लव लैटर

हसरत जयपुरी ने सालों पहले लहरें को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने घर के सामने रहने वाली राधा नाम की लड़की के प्यार में थे, जिसकी अलग धर्म होने की वजह से शादी किसी और से हो गई थी लेकिन, हसरत जयपुरी बताते हैं कि उन्होंने अपने प्यार के लिए उस समय लिखा था कि ‘दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर…यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर रखूंगा मैं दिल के पास, मत हो मेरी जां मुझसे उदास. तू उदास क्यों होती है तू अपने घर बार की हो जा. मैं तुझे दिल के झरोखे में हमेशा बैठाकर और दुल्हन बना लूंगा.’ बताया जाता है कि राधा से प्यार का किस्सा उन दिनों का है जब वह 16-17 साल के थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Ikkis Screening: रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा पर लुटाया प्यार, सरेआम फोटो को किया Kiss

57 साल पहले शम्मी कपूर फिल्माया गया था हसरत जयपुरी का गाना

गौरतलब है कि हसरत जयपुरी का गाना ‘दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर’ को 57 साल पहले शम्मी कपूर पर फिल्माया गया था. इसे फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ में पिक्चराइज किया गया था, जिसे साल 1968 में रिलीज किया गया था. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस राजश्री भी थीं और गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था. गाने का म्यूजिक शंकर जयकिशन ने दिया है.

यहां देखिए ‘दिल के झरोखे में तुझको बिठाकर’ सॉन्ग

यह भी पढ़ें: ‘इतिहास नहीं बदल सकती…’, सलमान खान की Battle Of Galwan के टीजर से बौखलाया चीन

हसरत जयपुरी का असली नाम

बहरहाल, अगर हसरत जयपुरी के बारे में बात की जाए तो उनका असली नाम इकबाल हुसैन था. उनका जन्म 15 अप्रैल 1922 में जयपुर में हुआ था. उन्हें कविताएं लिखने का शौक पुश्तैनी रहा है. लेकिन उनका मानना है कि राधा की शादी होने के बाद उन्होंने प्यार के असली मायने सीखे. फिर कविताओं को गाने का आकार दिया. साल 1940 के दशक की शुरुआत में, इकबाल जयपुरी को रोजी-रोटी की तलाश मुंबई लेकर आ गए थे. हसरत ने यहां पर 8 सालों तक बस कंडक्टर की नौकरी की थी. पृथ्वी राजकपूर उनसे काफी प्रभावित हुए थे.

First published on: Dec 30, 2025 04:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.