---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘चील-कौवे लगे मंडराने, घोड़ा भी देख हुआ बेकाबू’, सिनेमा का वो ‘विलेन’ जो 50 दिन तक नहीं नहाया, 14 सुपरस्टार्स पर अकेला पड़ा भारी

Popular Villain: हिंदी सिनेमा का एक विलेन ऐसा भी, जो 50 दिन तक नहीं नहाया था. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने किरदार में इतनी जान डाली की 14 सुपरस्टार्स को भी पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 18, 2026 17:02
Mukesh Tiwari
Mukesh Tiwari. image credit- social media
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Popular Villain: हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक एक्टर और विलेन रहे हैं. बॉलीवुड का हीरो हो या फिर विलेन, वो अपने किरदार से दर्शकों को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आज हम आपको एक ऐसे विलेन के बारे में बता रहे हैं, जो एक-दो नहीं बल्कि 14 सुपरस्टार्स पर अकेले ही भारी पड़े थे. इतना ही नहीं बल्कि एक किरदार को निभाने के लिए इस विलेन ने 50 दिन तक नहाने से भी परहेज किया था. आइए जानते हैं इनके बारे में…

फिल्म ‘चाइना गेट’ का विलेन

दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ‘चाइना गेट’ के पॉपुलर विलेन मुकेश तिवारी हैं. जी हां, मुकेश तिवारी ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनीं फिल्म ‘चाइना गेट’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में मुकेश ने ‘जघीरा’ का किरदार निभाया था. उनके इस किरदार को दर्शकों का बेहद प्यार मिला था.

---विज्ञापन---

फिल्म में थे 14 सुपरस्टार्स

फिल्म ‘चाइना गेट’ की बात करें तो इस फिल्म में टोटल 14 सुपरस्टार्स थे, जिसमें ममता कुलकर्णी, उर्मिला मातोंडकर, परेश रावल, कुलभूषण खरबंदा, मुकेश तिवारी, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, जगदीप, समीर सोनी, अंजन श्रीवास्तव, टीनू आनंद, डैनी डेन्जोंगपा, विजू खोटे और ओम पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे.

50 दिन तक नहीं नहाए थे मुकेश

इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म के लिए मुकेश को साल 1999 में जी सिने अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू मेल का नॉमिनेशन भी मिला था. फिल्म ‘चाइना गेट’ में ‘जघीरा’ का किरदार निभाने के लिए मुकेश को बेहद गंदा दिखना था और इस वजह से एक्टर 50 दिन तक नहीं नहाए थे और उन्होंने अपना हाल बेहद बुरा कर लिया था.

---विज्ञापन---

चील-कौवे मंडराने लगे थे

इस दौरान अभिनेता का ऐसा हाल हुआ था कि जब एक्टर शूटिंग पर आए, तो उन्हें देख एक घोड़ा भी बेकाबू हो गया. साथ ही उनके आसपास चील-कौवे तक मंडराने लगे थे. अभिनेता के इस किरदार को लोगों ने उनकी मेहनत के हिसाब से प्यार भी दिया. वहीं, अगर मुकेश के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अभिनेता अपकमिंग फिल्म ‘भाबीजी घर पर है’ को लेकर चर्चा में हैं.

यह भी पढ़ें- सिनेमा के इस सुपरस्टार ने पोते को दिया अपना नाम, कभी अपनाने से भी कर दिया था इनकार

First published on: Jan 18, 2026 05:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.