---विज्ञापन---

बॉलीवुड

1 मिनट से ज्यादा का होगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ होगा सीक्वल का नाम!

Dhurandhar the Revenge: आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर 2' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके सीक्वल के नाम का खुलासा हो गया है. बताया जा रहा है कि इसका नाम 'धुरंधर द रिवेंज' होगा. इसे सीबीएफसी की ओर से भी सर्टिफिकेट मिल गया है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 20, 2026 10:07
Dhurandhar Sequel Name Dhurandhar the Revenge
Dhurandhar the Revenge: 'धुरंधर 2' का अपडेट. (File Photo)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर 2’ इस साल 2026 की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के पहले पार्ट का अभी दर्शकों से क्रेज खत्म ही नहीं हुआ. अक्षय खन्ना, रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 46 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. अब दो महीने के बाद ही फिल्म का दूसरा पार्ट भी रिलीज किया जाएगा. फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में अब इस फिल्म के सीक्वल का टाइटल रिवील हुआ है. साथ ही इसे सर्टिफिकेट भी मिल गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो ‘धुरंधर 2’ के नाम का खुलासा हुआ है. इसका नाम ‘धुरंधर द रिवेंज’ रखा गया है, जिसे 19 जनवरी को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन यानी CBFC की ओर से हरी झंडी मिल गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म का टीजर भी ‘बॉर्डर 2’ के साथ रिलीज किया जाएगा. उसका रनटाइम एक मिनट से ज्यादा का है. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है. हालांकि, इन सभी चीजों पर मेकर्स का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 Advance Booking: ‘बॉर्डर 2’ तोड़ेगी बड़े रिकॉर्ड्स? रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर मचाया तांडव

‘बॉर्डर 2’ के साथ आएगा फिल्म का सीक्वल

बहरहाल, ,सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के साथ रणवीर सिंह की ‘धुरंधर द रिवेंज’ का टीजर जारी किया जाएगा. रणवीर की फिल्म भी एक देशभक्ति मूवी है, जिसका फायदा जियो स्टूडियो की टीम उठाना चाह रही है. मार्केटिंग स्ट्रैटजी के अनुसार ही फिल्म का टीजर ‘बॉर्डर 2’ के साथ रिलीज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ‘धुरंधर’ के अंत में दिखाए गए क्रेडिट नोट से नया टीजर लिया गया है और उसे बड़े पर्दे पर दिखने के बाद डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी जारी किया जाएगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मामा थोड़ा ध्यान दीजिए…’, गोविंदा के अफेयर रूमर्स पर भांजे ने किया रिएक्ट, सुनीता आहूजा के बयान पर भी तोड़ी चुप्पी

बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ का जलवा

‘धुरंधर’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा 46 दिन बाद भी देखने के लिए मिल रहा है. फिल्म का पहला पार्ट अक्षय खन्ना के किरदार रहमान डकैत पर आधारित है. कहा जा रहा है कि अक्षय खन्ना फिल्म ‘धुरंधर द रिवेंज’ में भी दिखाई देंगे. उन्होंने एक हफ्ते की शूटिंग भी पूरी कर ली है. इसके अलावा रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, सारा अर्जुन भी अहम रोल में हैं. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 826.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1283.5 करोड़ रुपये है.

इसके साथ ही अगर फिल्म ‘धुरंधर द रिवेंज’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसकी टक्कर यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के साथ होगी. ऐसे में देखना होगा कि ईद 2026 किसकी मनती है.

First published on: Jan 20, 2026 10:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.