---विज्ञापन---

बॉलीवुड

‘ना सलमान, ना शाहरुख की मूवीज’, Dhurandhar के अलावा किन फिल्मों को मिला है 1200 करोड़ क्लब का टैग?

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है. हर साल कई फिल्में टिकट खिड़की पर रिलीज होती हैं. आज हम आपको 1200 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. आइए जानते हैं...

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Jan 3, 2026 22:19
Box Office Collection
Box Office Collection. image credit- social media

Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं. टिकट खिड़की पर कुछ फिल्में कम बजट की होती हैं, तो कुछ मोटे बजट की फिल्में रिलीज होती हैं. कुछ फिल्में जहां सुपरफ्लॉप होती हैं, तो कुछ कमाल का कलेक्शन कर देती हैं. इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का ऐसा ही हाल है और ये फिल्म कमाल की कमाई करने में लगी हुई है. फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर दुनियाभर में 1200 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. इस बीच हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो इस आंकड़े को पार कर चुकी हैं. हालांकि, इसमें शाहरुख खान या फिर सलमान खान की जैसे सुपरस्टार्स की फिल्में नहीं हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…

1200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्में

दंगल

आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ इस लिस्ट में आती है. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1968.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. फिल्म को साल 2016 में 23 दिसंबर को रिलीज किया गया था. फिल्म में भारत के नेट कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में नेट 387.38 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, इसका ग्रॉस कलेक्शन 538.03 करोड़ रुपये था. इसके अलावा ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म की ग्रॉस कमाई 1430 करोड़ रुपये थी.

---विज्ञापन---

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

इस लिस्ट में दूसरा नाम प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ का है. इस फिल्म को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था. एस.एस. राजामौली ने फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म ने भारत में नेट 1030.42 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वहीं, इसकी ग्रॉस कमाई 1416.9 करोड़ रुपये थी. ओवरसीज से इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 371.16 करोड़ रुपये रहा था.

पुष्पा 2

इसके अलावा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी इस लिस्ट में शामिल है. इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. अल्लू अर्जुन की ये फिल्म 4 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी, जिसे लोगों को बेहद प्यार मिला था. इस फिल्म ने भारत में नेट 1234.1 करोड़ रुपये और ग्रॉस कलेक्शन 1471. 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके अलावा ओवरसीज में फिल्म की कमाई 271 करोड़ रुपये थी.

---विज्ञापन---

आरआरआर

राम चरण और जूनियर एनटीआर की पॉपुलर फिल्म ‘आरआरआर’ भी इस आंकड़े को पार कर चुकी है. जी हां, इस फिल्म को 25 मार्च 2022 को रिलीज किया गया था. एस. एस. राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 859.7 करोड़ रुपये और ग्रॉस 915.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ओवरसीज मार्केट से इस फिल्म की कमाई 314.15 करोड़ रुपये हुई थी.

केजीएफ चैप्टर- 2

साल 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म भी कमाल का कलेक्शन करने में कामयाब रही. इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में नेट 859.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1000.85 करोड़ रुपये रहा था और इसने ओवरसीज से ग्रॉस 214.15 करोड़ रुपये छापे थे.

धुरंधर

अब रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 29 दिन में भारत में 794.20 करोड़ रुपये का नेट कारोबार किया है. इसके अलावा 937.66 करोड़ रुपये का ग्रॉस कारोबार किया है. साथ ही इसकी ओवरसीज कमाई ग्रॉस 265.38 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- कौन हैं कृति सेनन के होने वाले जीजा, किसके साथ हो रही एक्ट्रेस की बहन की शादी?

First published on: Jan 03, 2026 10:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.