---विज्ञापन---

बॉलीवुड

Border 2 का बॉक्स ऑफिस; 3 दिन और 15 फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड, लिस्ट में RRR समेत इन मूवीज का नाम

Border 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज को सिनेमाघरों में तीन दिनों का वक्त हो गया है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. इसने 3 दिनों में 15 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 26, 2026 12:34
Border 2, Border 2 breaks 15 Movies Record
Border 2 का बॉक्स ऑफिस

Border 2 Weekend Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. फैंस के बीच इसका जबरदस्त क्रेज देखने के लिए मिला. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर इसका पूरा फायदा मिला. मूवी ने शानदार कलेक्शन किया और पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 15 फिल्मों को पछाड़ दिया है. इसमें ‘आरआरआर’ समेत ‘पीके’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन 30 करोड़, दूसरे दिन 36.5 करोड़ और तीसरे दिन यानी कि रविवार को 54.5 करोड़ का बिजनेस किया था. सनी देओल की फिल्म ने ओपनिंग डे पर शानदार बिजनेस किया और पहले दिन ही कमाई के मामले में ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया. अब इसके पहले वीकेंड का कलेक्शन भी सामने आ गया है. फिल्म ने 121 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद इसने पहले वीकेंड में 15 फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘बॉलीवुड इज बैक…’, ‘बॉर्डर 2’ और ‘धुरंधर’ की सक्सेस के बीच आया करण जौहर का रिएक्शन

‘बॉर्डर 2’ ने इन 15 फिल्मों को दी धोबी पछाड़

‘बॉर्डर 2’ ने पहले वीकेंड पर 121 करोड़ के कलेक्शन के साथ ही 15 फिल्मों को पछाड़ दिया है. देखिए पहले तीन दिन की फिल्मों की कमाई…

---विज्ञापन---
फिल्मेंबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
धुरंधर103 करोड़
पीके95.41 करोड़
चेन्नई एक्सप्रेस93.67 करोड़
फाइटर89.50 करोड़
गोलमाल अगेन87.60 करोड़
हाउसफुल 587.50 करोड़
किक83.73 करोड़
सैयारा83.25 करोड़
साहो79.08 करोड़
पद्मावत78.00 करोड़
सिंघम रिटर्न्स77.74 करोड़
दबंग 377.65 करोड़
सूर्यवंशी77.08 करोड़
आरआरआर (हिंदी)75.57 करोड़
सिंबा75.11 करोड़

‘बॉर्डर 2’ बनी 100 करोड़ कमाने वाली 2026 की पहली फिल्म

आपको बता दें कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 2026 की पहली 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली फिल्म बन गई है. इसमें सनी देओल के साथ ही वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी लीड रोल में हैं. इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है.

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के बाद पहली बार ईशा-अहाना के साथ दिखे सनी देओल, हेमा मालिनी संग नहीं कोई मनमुटाव?

वरुण धवन के करियर की बनी सबसे बड़ी हिट

आपको बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ वरुण धवन के करियर की भी सबसे बड़ी हिट साबित हो चुकी है. इस फिल्म ने वरुण की 6 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. इसमें ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘सुई धागा’, ‘जुगजुग जियो’, ‘कलंक’, ‘ABCD 2’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्में शामिल है. ‘बॉर्डर 2’ उनके करियर क तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन हई है.

‘बॉर्डर 2’ के बारे में

बहरहाल, अगर ‘बॉर्डर 2’ के बारे में बात की जाए तो इसका निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी हैं. वहीं, फिल्म में मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा उनकी लीड लव के रोल में हैं.

First published on: Jan 26, 2026 12:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.