Border 2 Box Office Advance Booking: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. ये 1997 में आई फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसमें अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन भी हैं. इसके पहले वाली फिल्म में सनी देओल के साथ अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी को भी देखा गया था. इसी बीच इसके सीक्वल के रिलीज से पहले खबर आई कि ‘बॉर्डर 2’ को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है. लेकिन इसका असर फिल्म की कमाई पर नहीं पड़ा है. चलिए बताते हैं फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई अभी तक कर ली है.
हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी ‘धुरंधर’ गल्फ देशों में रिलीज नहीं हो पाई थी. फिर भी इस खबर ने दुनियाभर में करीब 1300 करोड़ का बिजनेस किया है. ऐसे में अब सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खबर सामने आ रही है कि इस पर भी गल्फ देशों में बैन लगा दिया गया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो इसे UAE/GCC देशों में बैन कर दिया गया है. ऐसे में उन देशों में इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे इंडियन्स अब इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे.
‘बॉर्डर 2’ इन देशों में हुई बैन
यह भी पढ़ें: 3 सीजन, 2 फ्लॉप 1 हिट, सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ के ओटीटी वर्जन पर लगा ताला, 5 प्वॉइंट्स में समझें क्यों? | Explainer
सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि ‘बॉर्डर 2’ को बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, साऊदी अरब और UAE (संयुक्त अरब अमीरात) में रिलीज नहीं किया जाएगा. रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि मान लिया जाना चाहिए कि फिल्म में एंटी पाकिस्तान कंटेंट होने की संभावना है. वो इन देशों में रिलीज नहीं हो सकती.
‘बॉर्डर 2’ पर बैन का नहीं हुआ असर
गौरतलब है कि सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को भले ही गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है, लेकिन इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले शाम 6 बजे तक 7.31 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इसके साथ ही ब्लॉक सीट के साथ 11.99 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में देखना होगा कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर किस-किस का रिकॉर्ड तोड़ती है.
यह भी पढ़ें: O Romeo से पहले भी शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज ने दी ये 3 फिल्में, 2 हिट तो 1 रही फ्लॉप
‘बॉर्डर 2’ की कहानी और रिलीज डेट
बहरहाल, अगर ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट और कहानी के बारे में बात की जाए तो इसे 23 जनवरी, 2026 को रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में बांग्लादेश के उदय और पाकिस्तान के मिशन चंगेजखान को दिखाया जाएगा. इसमें भारत की जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के बहादुरी को दिखाया गया है. फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.










