---विज्ञापन---

बॉलीवुड

बॉलीवुड के वो सितारे, जो पहली फिल्म से रातोंरात आए लाइमलाइट में, फिर कहां हुए गायब?

आज आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो पिछले कुछ दो-तीन सालों में लाइमलाइट में आए और पहली ही फिल्म से रातोंरात छा गए. लेकिन, इसके बाद वो स्क्रीन से गायब हो गए. चलिए बताते हैं कौन कहां है और क्या कर रहा है.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 20, 2026 13:04
Bollywood Actress Who grabs Limelight From First Movie
पहली फिल्म से रातोंरात लाइमलाइट में आए ये सितारे. (Photo-Insta)

सिनेमा जगत की चकाचौंध बाहर से काफी पसंद आती है, जिसे भी एक्टिंग का शौक होता है वो मुंबई के सपने जरूर देखता है. फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे नए एक्टर्स एंट्री करते हैं इसमें कई तो पहली ही फिल्म से हिट हो जाते हैं और लाइमलाइट में आ जाते हैं तो कुछ को कई फिल्में करने के बाद भी निराशा ही हाथ लगती है. ऐसे में पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि कई ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्हें छोटे बजट की फिल्मों से लाइमलाइट मिली लेकिन बाद में वो स्क्रीन से गायब ही हो गए. पहली फिल्म के बाद लंबे समय तक किसी फिल्म में दिखे नहीं. चलिए बताते हैं उनके बारे में…

मेधा शंकर

विक्रांत मैसी की फिल्म ‘मेधा शंकर’ को 2023 में रिलीज हुई फिल्म ’12वीं फेल’ में देखा गया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और 7 महीने तक इसका जलवा बरकरार रहा था. वहीं, जब फिल्म ओटीटी पर आई तो और भी तांडव मच गया. फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. इसमें विक्रांत मैसी के साथ एक्ट्रेस मेधा शंकर को भी कास्ट किया गया था, इस फिल्म से उनकी काफी तारीफ की गई थी. उनका लुक भी काफी वायरल हुआ था. लेकिन इस फिल्म के बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. उनकी नई फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस पर आईं 5 फिल्में, सबने मारी सेंचुरी, शाहरुख खान बने बॉक्स ऑफिस के किंग

नितांशी गोयल

नितांशी गोयल को फिल्म ‘लापता लेडीज’ से पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इसे 2023 में रिलीज किया गया था. फिल्म में उनका रोल फूल कुमारी का काफी हिट रहा था. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया था. भले ही उन्होंने इस फिल्म से सारी लाइमलाइट चुरा ली थी लेकिन इसके बाद उनकी कोई फिल्म नहीं आई और वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. वह स्क्रीन से गायब ही हो गई हैं.

---विज्ञापन---

प्रतिभा रांता

वहीं. नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लापता लेडीज’ में एक और एक्ट्रेस प्रतिभा रांटा को खूब पसंद किया गया था, जो जया के रोल में थीं. उन्हें लेकर खबरें हैं कि वो कार्तिक आर्यन की ‘नागजिला’ में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इसे लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. ‘लापता लेडीज’ के बाद उन्हें नेशनल क्रेश कहा गया था लेकिन अब वो स्क्रीन से लापता हैं.

यह भी पढ़ें: 1 मिनट से ज्यादा का होगा ‘धुरंधर 2’ का टीजर, CBFC ने दिया A सर्टिफिकेट, ‘धुरंधर: द रिवेंज’ होगा सीक्वल का नाम!

तान्या मानिकतला

लक्ष्य लालवानी की फिल्म ‘किल’ तो आपको याद होगी. इसमें राघव जुयाल ने शानदार एक्टिंग की थी. फिल्म में बतौर विलेन उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसमें एक्ट्रेस तान्या मानिकतला भी थीं, जो लक्ष्य के अपोजिट दिखी थीं और उनकी केमिस्ट्री के साथ सादगी को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था लेकिन, इस फिल्म के बाद वो लाइमलाइट से दूर हैं. हालांकि, वो ओटीटी पर पिछले साल रिलीज हुई ‘लूट कांड’ जैसे वेब शो में नजर आई थीं लेकिन खास लाइमलाइट बटोर नहीं पाई थीं.

राशा थडानी

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने पिछले साल ‘आजाद’ से डेब्यू किया था, जिसे 7 नजवर, 2025 में रिलीज किया गया था. इसमें वो अजय देवगन के भांजे अमन के साथ लीड रोल में थीं. हालांकि, दोनों की केमिस्ट्री खास पसंद नहीं आई थी लेकिन राशा ने फिल्म में ‘उई अम्मा’ के डांस से सारी लाइमलाइट ही बटोर ली थी. इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की और पूरे साल गायब रहीं. वह रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘लइकी लाइका’ में नजर आने वाली हैं. इसका रोमांटिक पोस्टर भी जारी हो चुका है, जिसे इसी साल 2026 में रिलीज किया जाएगा.

First published on: Jan 20, 2026 01:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.