Bobby Deol: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 24 नवंबर को अभिनेता का निधन हो गया था. हीमैन के निधन से अभी भी कुछ लोग नहीं निकल पाए हैं. इस बीच अब बॉबी देओल ने अपने पिता की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ देखी, जिसे देखने के बाद एक्टर इमोशनल नजर आए. इसका एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बॉबी देओल का वीडियो वायरल
दरअसल, सोशल मीडिया पर बॉबी देओल का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी देओल पैप्स के कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और हाय भी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद किया. हालांकि, जैसे ही वो कार में जाकर बैठते हैं, तो अपनी आंख से आंसू पोंछते नजर आते हैं.
उदासी छुपाते नजर आए बॉबी
इसके अलावा बॉबी अपने चेहरे पर हाथ भी रखते हैं और अपनी उदासी को छुपाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर सामने आया ये वीडियो फिल्म ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग के बाद का है. बॉबी जैसे ही अपने पिता की आखिरी फिल्म देखकर आए, तो बेहद इमोशनल नजर आए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो उसी दौरान का है.
वाइफ और बेटा भी दिखे साथ
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में ना सिर्फ बॉबी देओल बल्कि उनकी पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन देओल भी पीछे की सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बॉबी कार की आगे वाली सीट पर बैठे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
गौरतलब है कि धर्मेंद्र की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इक्कीस’ को पहले 25 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये फिल्म 1 जनवरी, 2026 को रिलीज की जाएगी. हर कोई फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इस फिल्म को लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. फिल्म से ना सिर्फ मेकर्स बल्कि लोगों को भी बड़ी उम्मीदें हैं.
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon ने 22 की उम्र में दिया था पहला ऑडिशन, टू-पीस पहनने से कर दिया था इनकार, Video Viral










