Nikhil Nanda: हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी रिलेशन बिजनेस फैमिली के साथ भी हैं. बॉलीवुड का जाना-माना परिवार यानी बच्चन फैमिली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अमिताभ बच्चन के दामाद एक बेहद पॉपुलर बिजनेसमैन हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं बिग बी के दामाद और क्या करते हैं.
निखिल नंदा, बिग बी के दामाद
अमिताभ बच्चन के दामाद की अगर बात करें तो निखिल नंदा देश की जानी-पहचानी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. निखिल की देखरेख में कंपनी का मार्केट कैप करीब 42,141 करोड़ रुपये तक जा चुका है. निखिल को बिजनेस की अच्छी समझ और मजबूत फैमिली बैकग्राउंड है.
निखिल के बारे में
इसके अलावा अगर निखिल की बात करें तो वो एक शांत लेकिन असरदार पर्सनालिटी हैं, जो उनकी पहचान को और भी अलग बनाती है और शायद इसी वजह से निखिल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी आ ही जाते हैं. निखिल नंदा की बात करें तो निखिल नंदा का जन्म 18 मार्च 1974 को हुआ था.
देहरादून से की पढ़ाई पूरी
निखिल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के जाने-माने दून स्कूल से की है. अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप में जिम्मेदारी संभाल ली थी और धीरे-धीरे कंपनी को आगे बढ़ाया है.
निखिल नंदा की सैलरी और नेटवर्थ
इसी के साथ अगर निखिल की सैलरी और नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, निखिल नंदा की अनुमानित नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है जबकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जिसके वह चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उसका रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये है (2021 तक).
राज कपूर से निखिल का क्या रिश्ता?
इसके अलावा उनकी सैलरी पर गौर करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल नंदा की सैलरी 13.1 करोड़ रुपये है और वो इस कंपनी में 36.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी के मालिक भी हैं. निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. इसके अलावा अगर निखिल के राज कपूर के संग रिश्ते की बात करें तो वो दिवंगत अभिनेता और फिल्ममेकर राज कपूर के नाती हैं.
यह भी पढ़ें- नेटवर्थ के मामले में बीवी के आसपास भी नहीं ये ‘विलेन’, साउथ और बॉलीवुड में काम करके लगा चुका है पूरा जोर
Nikhil Nanda: हिंदी सिनेमा के कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी रिलेशन बिजनेस फैमिली के साथ भी हैं. बॉलीवुड का जाना-माना परिवार यानी बच्चन फैमिली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अमिताभ बच्चन के दामाद एक बेहद पॉपुलर बिजनेसमैन हैं. आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं बिग बी के दामाद और क्या करते हैं.
निखिल नंदा, बिग बी के दामाद
अमिताभ बच्चन के दामाद की अगर बात करें तो निखिल नंदा देश की जानी-पहचानी कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. निखिल की देखरेख में कंपनी का मार्केट कैप करीब 42,141 करोड़ रुपये तक जा चुका है. निखिल को बिजनेस की अच्छी समझ और मजबूत फैमिली बैकग्राउंड है.
निखिल के बारे में
इसके अलावा अगर निखिल की बात करें तो वो एक शांत लेकिन असरदार पर्सनालिटी हैं, जो उनकी पहचान को और भी अलग बनाती है और शायद इसी वजह से निखिल किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में भी आ ही जाते हैं. निखिल नंदा की बात करें तो निखिल नंदा का जन्म 18 मार्च 1974 को हुआ था.
देहरादून से की पढ़ाई पूरी
निखिल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई देहरादून के जाने-माने दून स्कूल से की है. अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद निखिल नंदा ने एस्कॉर्ट्स ग्रुप में जिम्मेदारी संभाल ली थी और धीरे-धीरे कंपनी को आगे बढ़ाया है.
निखिल नंदा की सैलरी और नेटवर्थ
इसी के साथ अगर निखिल की सैलरी और नेटवर्थ की बात करें तो डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, निखिल नंदा की अनुमानित नेट वर्थ 60 करोड़ रुपये है जबकि एस्कॉर्ट्स कुबोटा, जिसके वह चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उसका रेवेन्यू 7014 करोड़ रुपये है (2021 तक).
राज कपूर से निखिल का क्या रिश्ता?
इसके अलावा उनकी सैलरी पर गौर करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, निखिल नंदा की सैलरी 13.1 करोड़ रुपये है और वो इस कंपनी में 36.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी के मालिक भी हैं. निखिल नंदा की शादी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन से हुई है. इसके अलावा अगर निखिल के राज कपूर के संग रिश्ते की बात करें तो वो दिवंगत अभिनेता और फिल्ममेकर राज कपूर के नाती हैं.
यह भी पढ़ें- नेटवर्थ के मामले में बीवी के आसपास भी नहीं ये ‘विलेन’, साउथ और बॉलीवुड में काम करके लगा चुका है पूरा जोर