Bollywood Stars Faced Financial Problems: अगस्त, 2 को आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने सुसाइड कर लिया था। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। फैंस से लेकर तमाम सेलेब्स तक ने देसाई को लेकर दुख जाहिर किया। नितिन देसाई की बेटी का कहना है कि उनके ऊपर 181 करोड़ का कर्ज था, जिसमें से 86.31 करोड़ रुपये वापस कर दिए गए थे।
ऐसा नहीं है कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है। नितिन देसाई ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी कई सितारें ऐसे हैं, जिन्होंने आर्थिक तंगी झेली। इसलिए आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पैसे की मार झेली। चलिए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है…
यह भी पढ़ें- इन 7 मशहूर अभिनेत्रियों ने की एक से ज्यादा शादियां, क्या करिश्मा कपूर भी लिस्ट में होंगी शामिल?
इन बॉलीवुड सितारों ने भी झेली हैं आर्थिक मुश्किलें
1. गुरुदत्त
पहले कामयाबी और उसके बाद सब कुछ चला जाना बहुत ही दर्द देता है। इस लिस्ट में पहला नाम गुरुदत्त का शामिल है। एक वक्त था जब गुरुदत्त के पास सब कुछ था, लेकिन फिल्म ‘कागज के फूल’ सिनेमाघरों में कमाल नहीं दिखा पाई और बहुत बड़ी फ़्लॉप साबित हो गई। इससे गुरुदत्त को बड़ा झटका लगा और इस फिल्म में उन्होंने कर्ज लेकर बेशुमार पैसा लगाया था।
जैसे ही फिल्म बड़ी फ्लॉप हुई तो इससे उनकी हिम्मत ने जवाब दे दिया और अपने आखिरी समय में भी वो अकेले हो गए। इस फिल्म के नुकसान से गुरुदत्त बहुत हताश हो चुके थे और उन्होंने 39 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। बताते चलें कि गुरुदत्त अपने कमरे में मृत पाए गए थे।
2. मनमोहन देसाई
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में मनमोहन देसाई का बड़ा हाथ रहा है। मनमोहन देसाई ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। साथ ही उन्होंने बिग बी के साथ ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘सुहाग’, ‘नसीब’, ‘देश प्रेमी’, ‘परवरिश’, ‘कुली’, ‘मर्द’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ और ‘तूफ़ान’ जैसी फिल्में बनाई, जिन्होंने खूब धमाल मचाया।
हालांकि मनमोहन देसाई की लाइफ में एक टाइम ऐसा भी आया जब उनकी फिल्मों ने फ्लॉप होना शुरू कर दिया। इससे देसाई को बड़ा झटका लगा और उन्हें बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीं, जब मनमोहन के बेटे की पहली फिल्म ‘अनमोल’ भी नाकाम हुई, तो इससे वो और दुखी हो गए। लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों ने उन्हें तोड़कर रख दिया और फिर एक दिन अपने ही घर की बालकनी से गिर कर उनकी मौत हो गई।
3. अमिताभ बच्चन
बेशुमार दौलत होने के बाद भी अमिताभ बच्चन को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ा था। इसके लिए बिग बी को अपना सबकुछ गिरवी भी रखना पड़ा था। साल 1999 में अमिताभ बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘दुनिया नए साल 2000 के आने का जश्न मना रही है और मैं अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा था।’
कहा जाता है कि ‘उस समय अमिताभ के पास कोई फिल्म नहीं थी, इतना ही नहीं बल्कि उनकी एबीसीएल कंपनी भी डूब गई थी। साथ ही इसके लिए उन्होंने बाजार से बहुत सारा पैसा उठाया था और वो सब डूब गया। इससे उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी।’
4. राज कपूर
अपने जमाने में राज कपूर हर किसी के दिल पर राज करते थे। उनको शो मैन के नाम से भी जाना जाता है। साथ ही उन्होंन सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि निर्देशक और निर्माता के रूप में भी शानदार काम किया है। राज कपूर को सफलता तो मिली, लेकिन एक टाइम ऐसा आया जब पैसों की तंगी ने उन्हें भी झकझोर कर रख दिया।
कहा जाता है कि फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ बनाने के लिए राज कपूर ने मोटी रकम उठाई थी, लेकिन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। इससे सारा पैसा डूब गया और इस कर्ज को चुकाने के लिए उन्होंने सब कुछ बेच दिया। इतना ही नहीं बल्कि अपनी पसंदीदा चीजों को भी उन्होंने गिरवी रख दिया था।
5. शाहरुख खान
किंग खान यानी शाहरुख खान भी इस लिस्ट में शामिल हैं। दरअसल, एक्टर ने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। साल 2010 में एक्टर की फिल्म ‘रा-वन’ फ्लॉप हुई थी और इसके लिए शाहरुख ने बहुत पैसा खर्च किया था, जो सारा का सारा डूब गया था।