---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह नहीं करेंगे प्लेबैक सिंगिंग, लिया रिटायरमेंट

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने 'प्लेबैक सिंगिंग' से रिटायरमेंट का फैसला लिया है. दरअसल, इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. खबर मिलने के बाद ही फैंस हैरान हो गए हैं. हालांकि, अरिजीत ने यह भी साफ किया है कि उनके पास जो प्रोजेक्ट्स पहले से पाइपलाइन में हैं. वो उसे पूरा जरूर करेंगे.

Author Edited By : Shahzad Khan
Updated: Jan 27, 2026 22:05
arijit singh
अरिजीत सिंह (file Photo)

 

अरिजीत सिंह का गाना ‘मातृभूमि’ हुआ रिलीज

हालांकि, अरिजीत ने साफ किया है कि उनके पास जो प्रोजेक्ट्स पहले से पाइपलाइन में हैं. वो उसे पूरा जरूर करेंगे. इसका मतलब साफ है कि उनके फैंस को इस साल उनके कुछ गाने सुनने के लिए जरूर मिलेंगे. फिर चाहे गाने रिकॉर्ड हो चुके हो या फिर जिन गानों पर काम चल रहा हो. आपको बता दें कि हाल ही बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का नया गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज हुआ है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, यह गाना सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का है. यह फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. 

---विज्ञापन---

अरिजीत ने बॉलीवुड में कुल कितने गाने गाए हैं?

आपको बता दें कि अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को हुआ था. अरिजीत के पिता पंजाबी और मां बंगाली हैं. उन्होंने बॉलीवुड में साल 2011 में बतौर प्लेबैक सिंगर अपना करियर शुरू किया था. अरिजीत ने अपने सिंगिंग करियर में करीब 400 गाना गाए हैं. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘आशिकी 2’ से मिली थी. अरिजीत ने इस फिल्म में ‘तुम ही हो’ गाना गाया था. 

First published on: Jan 27, 2026 09:02 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.