---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड में 49 साल पहले शुरू हुआ था Karwa Chauth का ट्रेंड, इस एक्ट्रेस पर फिल्माया गया था सीन

First Movie On Karwa Chauth: बॉलीवुड में जब भी करवाचौथ का जिक्र होता है तो फिल्मों का नाम जरूर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में करवा चौथ का ट्रेंड कब शुरू हुआ।

Author Edited By : Nidhi Pal Updated: Oct 31, 2023 12:51
Karwa Chauth
image credit: social media

First Movie On Karwa Chauth: सुहागिन स्त्रियों का खास त्योहार करवा चौथ कल यानि 1 नवंबर को देशभर में मनाया जाएगा। इस खास मौके पर स्त्रियां अपने पति के निर्जला व्रत करती हैं और चांद देखने के बाद व्रत खोलती हैं। देशभर में इस त्योहार की धूम है और इसे बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है। इस त्योहार को सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बहुत ही रॉयल तरीके से मनाते हैं। बॉलीवुड में जब भी करवा चौथ का जिक्र होता है तो फिल्मों का नाम जरूर आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में करवा चौथ का (First Movie On Karwa Chauth) ट्रेंड कब शुरू हुआ। तो चलिए आज आपको बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: करवा चौथ पर पार्टनर संग बिताना चाहते हैं रोमांटिक पल, OTT पर रोमांस से भरी इन फिल्मों को करें बिंज वॉच

 

---विज्ञापन---

ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म से हुई शुरुआत

बॉलीवुड फिल्मों में इसकी शुरुआत करीब 49 साल पहले आई ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म बहू बेटी से हुई थी। सबसे पहले इस गाने में करवा चौथ का जश्न मनाया गया था। इस फिल्म में एक गाना भी करवा चौथ पर फिल्माया गया था और उस गाने का नाम था ‘आज है करवा चौथ सखी।’ इस गाने को आशा भोसले ने अपनी आवाज में गाया था, जिसे उस दौर में बहुत पसंद किया गया था। इस गाने में सभी महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं और हाथों में पूजा की थाली लिए गाना गाती हुई नजर आई हैं। इस गाने में माला सिन्हा और मुमताज नजर आई थीं।

फीमेल ओरिएंटेड थी फिल्म

इस महिला प्रधान फिल्म को प्रकाश राव ने निर्देशित किया था। फिल्म में अशोक कुमार, माला सिन्हा, मुमताज, महमूद और जॉय मुखर्जी नजर आए थे। इस फिल्म में माला सिन्हा ने शांता नाम की महिला का किरदार निभाया था, जो कि अपने सम्मान और आजादी के लिए लड़ती है।

करवा चौथ पर बनीं कई फिल्में और गाने

तब यानि पिछले 49 साल से बॉलीवुड की फिल्मों में करवा चौथ का ट्रेंड चला आ रहा है। तब से इसपर कई फिल्में और गाने भी बन चुके हैं। जिनको दर्शकों ने खूब पसंद किया है। इन फिल्मों में सलमान, शाहरुख और अमिताभ बच्चन भी नजर आए हैं।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 31, 2023 12:51 PM
संबंधित खबरें