टीचर्स डे उस अनमोल रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन है, जब एक गुरु सिर्फ किताबों की नॉलेज ही नहीं, बल्कि जिंदगी जीने की राह भी दिखाते हैं। हिंदी सिनेमा में भी इस रिश्ते की गहराई को कई बार खूबसूरती से पेश किया गया है। ऐसे खास मौके पर हम आपके लिए लाए हैं 5 चुनिंदा फिल्में, जो आपको अपने टीचर की याद दिला देंगी।
यह भी पढ़ें: Achyut Potdar के निधन से इमोशनल हुए Aamir Khan, पोस्ट कर कही ये बात
हिचकी
हिचकी (2018) रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म है, जिसमें वह टूरेट सिंड्रोम से जूझती एक टीचर का किरदार निभाती हैं। यह फिल्म ब्रैड कोहेन की आत्मकथा Front of the Class से प्रेरित है। कहानी दिखाती है कि कैसे एक शिक्षक अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर बच्चों की जिंदगी बदल देता है। रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही।
तारे जमीन पर
‘तारे जमीन पर’ (2007) आमिर खान और दर्शील सफारी अभिनीत फिल्म है, जो एक डिस्लेक्सिक बच्चे ईशान की संघर्ष भरी कहानी दिखाती है। आमिर खान इसमें आर्ट टीचर का किरदार निभाते हैं, जो ईशान छिपे हुए टैलेंट को पहचानते हैं। फिल्म ने शिक्षा व्यवस्था और बच्चों की परवरिश पर गहरी बहस छेड़ी थी। रिलीज के बाद इसे क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों से अपार सराहना मिली और यह एक क्लासिक बन गई।
सितारे जमीन पर
सितारे ज़मीन पर (2025) आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म है, जिसका निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है। यह स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस का हिंदी रीमेक है, जिसमें एक पूर्व बास्केटबॉल कोच खिलाड़ियों की स्पेशल टीम को ट्रेन करता है। फिल्म को 20 जून 2025 को रिलीज किया गया और इसे दर्शकों व आलोचकों से सराहना मिली। लगभग ₹220 करोड़ की कमाई कर इसने ₹90 करोड़ के बजट पर शानदार सफलता हासिल की।
सुपर 30
सुपर 30 (2019) में ऋतिक रोशन ने पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। फिल्म उनकी उस पहल पर आधारित है, जिसमें वे गरीब बच्चों को IIT एग्जाम की तैयारी मुफ्त में कराते हैं। विकास बहल निर्देशित इस फिल्म को 12 जुलाई 2019 को रिलीज किया गया था। लगभग ₹30 करोड़ के बजट पर बनी सुपर 30 ने ₹200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बड़ी सफलता हासिल की।
चॉक एन डस्टर
चॉक एन डस्टर (2016) एक ड्रामा फिल्म है, जिसमें जूही चावला और शबाना आजमी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। कहानी दो शिक्षिकाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शिक्षा व्यवस्था में फैली राजनीति और लालच के खिलाफ आवाज उठाती हैं। जयंत गिलाटर निर्देशित यह फिल्म 15 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने टीचर्स की संघर्षपूर्ण जिंदगी को उजागर करते हुए ठीक-ठाक बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स पाया।
यह भी पढ़ें: Aamir Khan की ऑनस्क्रीन बेटी की दर्दनाक मौत, पहले शरीर में भरा था पानी, फिर लंग्स हुए डैमेज