हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/सराया से सिपारा तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने 2025 में अपने बच्चों के रखे यूनिक नाम
एंटरटेनमेंट
सराया से सिपारा तक, बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने 2025 में अपने बच्चों के रखे यूनिक नाम
Bollywood Celebs Babies Unique Name 2025: साल 2025 में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने बच्चों को जन्म दिया. वहीं इन सितारों के बच्चों के यूनिक नाम से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. चलिए आपको भी सेलेब्स के बच्चों के यूनिक नेम बताते हैं.
Bollywood Celebs Babies Unique Name 2025: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए साल 2025 काफी खास रहा है. इस साल कई फेमस सेलेब्स ने अपने बच्चों का वेलकम किया है. वहीं इन सेलेब्स ने अपने न्यू बॉर्न बेबीज के नाम भी काफी यूनिक रखे. हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखाते हुए यूनिक नेम भी रिवील किया. कियारा-सिद्धार्थ से लेकर अरबाज-शूरा खान तक के बच्चों के नाम काफी यूनिक हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किन-किन सेलेब्स का नाम शामिल है?
https://www.instagram.com/p/DRlpHaBiMd1/?hl=en
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 15 जुलाई को बेबी गर्ल के वेलकम की खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई थी. कियारा-सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ऐलान किया था. वहीं बेबी गर्ल के जन्म के 3 महीने बाद कपल ने अपनी लाडली का नाम भी रिवील किया. कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी राजकुमारी का नाम 'सरायाह मल्होत्रा' रखा है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी अपने फर्स्ट बेबी बॉय का वेलकम इसी साल किया. 19 अक्टूबर को कपल ने बेबी के वेलकम की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी थी. कपल ने अपने बेटे का नाम 'नीर' रखा है. परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर बेबी के साथ एक क्यूट फोटो शेयर कर नाम रिवील किया था. फैंस को ये नाम काफी पसंद आया.
https://www.instagram.com/p/DIlMd2UTkhP/?hl=en
अथिया शेट्टी-केएल राहुल
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम 'इवाराह' रखा. कपल ने अपनी नन्ही परी का वेलकम इस साल 24 मार्च को किया था. कपल की बेटी का नाम भी काफी यूनिक है. इंस्टाग्राम पर अथिया और केएल राहुल ने भी बेबी की पहली झलक दिखाते हुए यूनिक नाम रिवील किया था. वहीं अथिया और राहुल की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया था.
https://www.instagram.com/p/DLa-AeVR9-5/
इलियाना डिक्रूज-माइकल डोलन
इलियाना डिक्रूज और माइकल डोलन ने इस साल अपने दूसरे बच्चे का 19 जून को वेलकम किया था. वहीं फैंस को गुड न्यूज देते हुए एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज सुनाई थी और बेबी का नाम 'कीनू राफे डोलन' रखा. इलियाना के बेबी बॉय का नाम भी काफी यूनिक लगा, वहीं इलियाना के फैंस को भी उनके बेबी बॉय का नाम काफी पसंद आया.
अरबाज खान और शूरा खान ने भी अपने पहली बेबी गर्ल का वेलकम इसी साल 5 अक्टूबर को किया था. वहीं बेबी के वेलकम की खबर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. इसके साथ ही शूरा और अरबाज ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम 'सिपारा' रखा, ये नाम भी काफी यूनिक है.
Bollywood Celebs Babies Unique Name 2025: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए साल 2025 काफी खास रहा है. इस साल कई फेमस सेलेब्स ने अपने बच्चों का वेलकम किया है. वहीं इन सेलेब्स ने अपने न्यू बॉर्न बेबीज के नाम भी काफी यूनिक रखे. हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी की पहली झलक दिखाते हुए यूनिक नेम भी रिवील किया. कियारा-सिद्धार्थ से लेकर अरबाज-शूरा खान तक के बच्चों के नाम काफी यूनिक हैं. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किन-किन सेलेब्स का नाम शामिल है?
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इसी साल 15 जुलाई को बेबी गर्ल के वेलकम की खुशखबरी अपने फैंस को सुनाई थी. कियारा-सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर ऐलान किया था. वहीं बेबी गर्ल के जन्म के 3 महीने बाद कपल ने अपनी लाडली का नाम भी रिवील किया. कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी राजकुमारी का नाम ‘सरायाह मल्होत्रा’ रखा है.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी अपने फर्स्ट बेबी बॉय का वेलकम इसी साल किया. 19 अक्टूबर को कपल ने बेबी के वेलकम की खुशखबरी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर फैंस को दी थी. कपल ने अपने बेटे का नाम ‘नीर’ रखा है. परिणीति और राघव ने इंस्टाग्राम पर बेबी के साथ एक क्यूट फोटो शेयर कर नाम रिवील किया था. फैंस को ये नाम काफी पसंद आया.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम ‘इवाराह’ रखा. कपल ने अपनी नन्ही परी का वेलकम इस साल 24 मार्च को किया था. कपल की बेटी का नाम भी काफी यूनिक है. इंस्टाग्राम पर अथिया और केएल राहुल ने भी बेबी की पहली झलक दिखाते हुए यूनिक नाम रिवील किया था. वहीं अथिया और राहुल की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने खूब प्यार भी लुटाया था.
इलियाना डिक्रूज और माइकल डोलन ने इस साल अपने दूसरे बच्चे का 19 जून को वेलकम किया था. वहीं फैंस को गुड न्यूज देते हुए एक्ट्रेस ने ये गुड न्यूज सुनाई थी और बेबी का नाम ‘कीनू राफे डोलन’ रखा. इलियाना के बेबी बॉय का नाम भी काफी यूनिक लगा, वहीं इलियाना के फैंस को भी उनके बेबी बॉय का नाम काफी पसंद आया.
अरबाज खान और शूरा खान ने भी अपने पहली बेबी गर्ल का वेलकम इसी साल 5 अक्टूबर को किया था. वहीं बेबी के वेलकम की खबर कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी. इसके साथ ही शूरा और अरबाज ने अपनी बेटी का नाम भी रिवील किया था. कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘सिपारा’ रखा, ये नाम भी काफी यूनिक है.