---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की महाफ्लॉप फिल्म, थिएटर में नहीं मिली पहचान तो मेकर्स ने दबे पांव यूट्यूब पर खिसकाई

Bollywood Biggest Flop Film: बॉलीवुड की महाफ्लॉप फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1 लाख रुपये ही कमा पाई थी। अब फिल्म के मेकर्स ने मूवी को धीरे से यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 8, 2025 09:18

Bollywood Biggest Flop Film: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में बुरी तरह फेल साबित रही। वहीं कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में से उतरने के बाद इन फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया। आज हम बॉलीवुड की उस महाफ्लॉप फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो अपनी पहचान सिनेमाघरों में बनाने में बिल्कुल फेल रही। वहीं मेकर्स ने बाद में इस मूवी को दबे पांव यूट्यूब पर खिसका दिया। बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1 लाख रुपये कमाने वाली इस फिल्म का नाम ‘द लेडी किलर’ है। चलिए मूवी के बारे में डिटेल में जानते हैं।  

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 5 महाफ्लॉप फिल्में, ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार जैसे स्टार भी नहीं बचा पाए डूबती नैया

---विज्ञापन---

मूवी की कास्ट

अजय बहल के डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक थ्रिलर मूवी पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे। इस मूवी का बजट 45 करोड़ का था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘द लेडी किलर’ सिर्फ 1 लाख रुपये ही कमा पाई थी। ये रोमांटिक थ्रिलर सिनेमाघरों में कब आई और कब गई किसी को पता ही नहीं चल पाया। वहीं मेकर्स ने इस मूवी का प्रमोशन भी नहीं किया था ये भी एक वजह हो सकती है कि मूवी के बारे में ज्यादा लोगों को पता ही नहीं चल पाया।

यूट्यूब पर हुई रिलीज

बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने के बाद सिनेमाघरों से भी इस मूवी को बहुत जल्दी उतार दिया गया था। एक साल तक ओटीटी पर भी इस मूवी को रिलीज नहीं किया गया। अब मूवी को देखते हुए माना जा रहा है कि ओटीटी रिलीज के लिए भी मूवी के खरीदार नहीं मिले होंगे, ये ही वजह थी कि इसे ओटीटी पर भी स्ट्रीम नहीं किया गया। वहीं अब हाल ही में इस मूवी को मेकर्स ने दबे पांव यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। इसे अब आप टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्यों हुई फ्लॉप?

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस मूवी के आउटडोर सीन्स शूट नहीं होने दिए थे। जिस दौरान इस मूवी की शूटिंग हो रही थी उस दौरान उत्तराखंड में भयंकर बारिश हो रही थी, ये ही वजह थी कि मूवी की शूटिंग उत्तराखंड में बंद कमरों के बीच हुई। अजय बहल ने भी इस पर बात करते हुए बताया था कि मूवी की स्क्रिप्ट 117 पेज की थी लेकिन 30 पेज की शूटिंग कभी हुई ही नहीं और मूवी जितनी शूट हुई उतनी ही रिलीज कर दी गई।

यह भी पढ़ें: सारा अली खान की फिल्में केदारनाथ से मेट्रो इन दिनों तक…कितनी मूवी हिट, कितनी फ्लॉप?

First published on: Sep 08, 2025 09:14 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.