---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जिसके पिता के नाम पर चलती है ट्रेन, कभी कॉफी बेचकर कमाती थीं 30 रुपये

बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे हैं, जिनका फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था और उन्हें इसकी वजह से काफी मशक्कत उठानी पड़ी थी. ऐसे में आज आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बता रहे हैं, जो कभी पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचा करती थीं लेकिन आज करोड़ों की मालकिन हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 30, 2025 16:22
shabana azmi, shabana azmi Net Worth, When shabana azmi sold Coffee at Petrol Pump
इस एक्ट्रेस के पिता के नाम पर चलती है ट्रेन. (File photo)

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग के दम पर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. सालों बीत जाने के बाद भी लोग उन्हें याद रखते हैं. कुछ कलाकारों को सफलता आसानी से मिल जाती है, जबकि कुछ को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उनकी स्ट्रगल की कहानियां आम लोगों के दिलों को छू जाती हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने एक समय में काफी स्ट्रगल किया. उन्होंने कॉफी बेचकर 30 रुपये भी कमाए लेकिन आज वह 200 करोड़ से ज्यादा संपत्ति की मालकिन हैं.

दरअसल, हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं. वह देश के जाने-माने राइटर की बेटी हैं, जिनके पिता का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से है. उनके पिता के नाम पर दिल्ली से आजमगढ़ ट्रेन ‘कैफियत एक्सप्रेस’ भी चलाई जाती है. वहीं, वह खुद भी बॉलीवुड के जाने-माने राइटर की पत्नी हैं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्मों से स्टार बनाया था. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम ही बता देते हैं. वो कोई और नहीं बल्कि शबाना आजमी हैं, जिन्होंने स्ट्रगल के दिनों में पेट्रोल पंप पर 30 रुपये में कॉफी तक बेची थी. उनका इंडस्ट्री में 50 साल से ज्यादा का करियर रहा है. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में भी काम किया है. उनके पिता कैफी आजमी थे, जिसके नाम पर दिल्ली टू आजमगढ़ की ट्रेन चलाई गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: महिमा चौधरी 52 साल की उम्र में बनीं दुल्हन! 10 साल बड़े ‘दूल्हे’ संग दिए पोज; वीडियो वायरल

30 रुपये में कॉफी बेचती थीं शबाना आजमी

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि एक समय पर शबाना ने पेट्रोल पंप पर काम किया और सिर्फ 30 रुपये रोजाना कमाकर कॉफी बेचा करती थीं. ऐसा वह स्ट्रगल के दिनों में अपना खर्च चलाने के लिए करती थीं. अपनी एक्टिंग को और बेहतर करने के लिए उन्होंने पुणे के फिल्म ‘एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ में एडमिशन लिया. शबाना ने साल 1974 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम कर खुद को साबित किया.

---विज्ञापन---

72 साल की उम्र में धर्मेंद्र संग किया था लिपलॉक सीन

इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ के लिए 5 नेशनल अवार्ड्स भी जीते हैं. ये खिताब उन्हें ‘अंकुर’, ‘अर्थ’, ‘खंडहर’, ‘पार’ और ‘गॉडमदर’ जैसी फिल्मों के लिए मिला है. शबाना आजमी अपने करियर में 72 साल की उम्र में काफी चर्चा में रहीं. उनका और धर्मेंद्र का लिपलॉक सीन काफी वायरल हुआ था. दोनों को लंबे समये के बाद फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था. इसमें लीड रोल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट थे.

यह भी पढ़ें: 28 साल पुरानी वो रोमांटिक फिल्म, जिसमें शिप में दिखा था जबरदस्त रोमांस, जीते थे 11 ऑस्कर अवॉर्ड्स

शबाना आजमी की नेटवर्थ

शबाना आजमी ने साल 1984 में मशहूर गीतकार जावेद अख्तर से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं है और इनकी जोड़ी को फैंस आज भी बेहद पसंद करते हैं. वहीं, अगर आज शबाना आजमी की नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके और जावेद के पास कुल 206 करोड़ की संपत्ति बताई जाती है.

यह भी पढ़ें: ‘दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं’, ममता कुलकर्णी का विवादित बयान, कहा- ‘कोई बम ब्लास्ट नहीं किया’

First published on: Oct 30, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.