---विज्ञापन---

3 शादीशुदा पुरुषों से अफेयर के बाद भी नहीं बसा घर, अब 49 की उम्र में शादी को तैयार 90s की ये टॉप एक्ट्रेस?

Bollywood Actress Nagma: इन दिनों गॉसिप गलियारों में चर्चा हो रही है कि 90s की एक एक्ट्रेस 49 की उम्र में शादी करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस के फैंस भी इस खबर से बेहद खुश हैं। साथ ही इस बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 9, 2024 12:46
Share :
Bollywood Actress Nagma
Bollywood Actress Nagma

Bollywood Actress Nagma: फिल्मी सितारों की पर्सनल अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाती है। गॉसिप टाउन में किसी के ब्रेकअप, तो किसी की लव स्टोरी, किसी की शादी, तो किसी के तलाक पर चर्चा होती ही रहती है। इन दिनों बी-टाउन की एक हसीना खूब चर्चा में हैं। वैसे इनका चर्चा में होना तो बनता भी है क्योंकि 3 शादीशुदा मर्दों से अफेयर के बाद भी इनका घर नहीं बस पाया और अब वो 49 की उम्र में शादी के लिए तैयार हैं।

49 की उम्र में शादी करेंगी ये हसीना?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नगमा की। जी हां, खबरें आ रही हैं कि नगमा शादी के लिए तैयार हैं और अब वो 49 की उम्र में शादी करने वाली हैं। जैसे ही ये खबर आई कि नगमा शादी कर रही हैं, वैसे ही लोगों के मन में सवालों की बाढ़ आ गई कि नगमा कब शादी कर रही हैं, किससे शादी कर रही हैं? बता दें कि नगमा तीन शादीशुदा लोगों के साथ रिलेशन में रही है, लेकिन उनकी किसी से भी शादी नहीं हो पाई।

---विज्ञापन---

नगमा ने नहीं किया ऑफिशियल

नंदिता अरविंद मोरारजी एक बार फिर गॉसिप गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं। सलमान, शाहरुख जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने वाली नगमा को लेकर कहा जा रहा है कि नगमा जल्दी शादी करने वाली हैं। नगमा बॉलीवुड के एक नामी एक्टर को डेट कर रही हैं और दोनों जल्दी ही शादी भी कर सकते हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स इन खबरों पर मुहर लगा रही हैं, तो नगमा ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

---विज्ञापन---

‘बागी’ और ‘सुहाग’ जैसी फिल्मों में किया काम

ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, इसलिए जब तक नगमा की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आ जाता, कुछ भी कहना मुश्किल है। इसके साथ ही अगर नगमा की बात करें तो उन्होंने ‘यलगार’, ‘बागी’ और ‘सुहाग’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। नगमा के करियर की बात करें को उन्होंने साल 1990 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

सलमान खान के साथ काम कर हुईं पॉपुलर

नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ में काम किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थी। इस फिल्म में नगमा ने ऐसा कमाल किया कि वो रातों-रात पॉपुलर हो गईं। नगमा ने अपने करियर में 10 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।

यह भी पढ़ें- सुसाइड नहीं हादसा थी इस मशहूर सिंगर की मौत, मामले में तीन लोगों पर लगे आरोप

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 09, 2024 12:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें