---विज्ञापन---

‘ये किसी बाबा ने नहीं बताया था’, Canada की नागरिकता छोड़ने पर Akshay Kumar का बयान

Akshay Kumar on Canadian Citizenship: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने हाल ही में अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 16, 2024 20:34
Share :
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Akshay Kumar on Canadian Citizenship: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2024 में अपनी नागरिकता से जुड़ी एक अहम बात शेयर की। हमेशा से अपने देश प्रेम के लिए जाने जाने वाले अक्षय कुमार ने पिछले साल कनाडाई नागरिकता छोड़कर भारतीय पासपोर्ट ले लिया। इस बारे में उन्होंने समिट में खुलकर बात की और बताया कि उनका ये फैसला व्यक्तिगत था और वो भारत के प्रति हमेशा प्यार ही रखते हैं।

नागरिकता पर क्या बोले अक्षय कुमार?

अक्षय ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बातचीत करते हुए बताया, ‘मैं दिल, दिमाग और आत्मा से भारतीय हूं और ये हमेशा रहेगा।’ जब उनसे पूछा गया कि भारत और कनाडा के बीच बढ़ी तल्खी के बीच उनका ये फैसला सही टाइम पर आया, तो अक्षय ने हंसते हुए कहा, ‘ये कोई बाबा ने नहीं बताया था, बल्कि मेरे माता-पिता की दुआएं थीं। मैंने चुपचाप इस फैसले को लिया है।” अक्षय ने बताया कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता छोड़ने का फैसला कोविड महामारी के दौरान लिया था

---विज्ञापन---

क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता?

उन्होंने कनाडा की नागरिकता लेने को लेकर कहा कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थीं। अक्षय ने कहा, ‘मुझे कनाडा में कुछ काम का ऑफर आया और मैंने वहां एक दोस्त के साथ मिलकर कारगो में काम करना शुरू किया था। बाद में दो फिल्मों के रिलीज होने के बाद मेरी किस्मत बदल गई और वो हिट हो गईं। फिर एक के बाद एक सफल फिल्में आईं और इस दौरान कनाडाई नागरिकता के बारे में सोचना ही बंद कर दिया।’

---विज्ञापन---

अक्षय कुमार ने कहा, ‘मुझे कभी इस नागरिकता के बारे में कोई फर्क नहीं पड़ा। लेकिन कुछ साल पहले मैंने एक मंच पर कहा था कि एक दिन मैं इसे छोड़ दूंगा और ठीक एक साल पहले 14 या 15 अगस्त को मैंने अपना भारतीय पासपोर्ट ले लिया।’ उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने अपने आधिकारिक दस्तावेजों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘दिल और नागरिकता दोनों हिंदुस्तानी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद!’

भारत और कनाडा के रिश्ते तनावपूर्ण

आपको बता दें भारत और कनाडा के रिश्ते इन दिनों तनावपूर्ण हैं खासकर जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय सरकारी अधिकारियों पर खालिस्तानी उग्रवादी हारदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और इन्हें ‘बेहूदा’ बताया है।

यह भी पढ़ें: Mathira Khan के MMS से इंटरनेट को आया बुखार, एक्ट्रेस ने प्राइवेट वीडियो पर दिया रिएक्शन

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 16, 2024 08:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें