Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों अपनी लास्ट रिलीज एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं और जमकर तारीफ बटोर रहे हैं। इस बीच उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बॉबी ने इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे आर्यन और धर्म के साथ अपने रिश्ते की तुलना पिता धर्मेंद्र से (Dharmendra) की है। उन्होंने बताया है कि उनका रिश्ता एक पिता के तौर पर अपने पिता धर्मेंद्र से बिल्कुल अलग है। बॉबी ने कहा, “जब मैं बड़ा हो रहा था, तो यह एक अलग रिश्ता था। ”
बॉबी ने आगे बताया, “आपको अपने माता-पिता के लिए सम्मान रखना था। आप कुछ चीज़ों से आगे नहीं जा सकते। अपनी माताओं के साथ, आप अभी भी लड़ सकते हैं, अभी भी बहस कर सकते हैं। मां तो ऐसी ही होती हैं, लेकिन पिता के साथ हमेशा झिझक (झिझक) रहती है। ”
‘पापा की गलती नहीं है’
बॉबी देओल ने आगे कहा, “मैंने कोशिश की ये मेरे बच्चों के साथ वापस न हो जैसा मेरे साथ हुआ और इसमें मेरे पिता की गलती नहीं है क्योंकि वह उसी माहौल में बड़े हुए थे, लेकिन मैं बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हूं। मैंने कभी भी अपनी पत्नी को काम करने से नहीं रोका, या उसे वश में नहीं किया, या उसे अपने बारे में कम महसूस नहीं कराया। मैं जो कुछ भी हूं अपनी पत्नी की वजह से हूं।”
ये भी पढ़ें-Bhojpuri Singer रितेश पांडे अस्पताल में भर्ती, वीडियो जारी कर कहा- ‘ऐसी हालत हो गई…’
भावुक हुए बॉबी देओल
बॉबी ने इंटरव्यू के दौरान ये भी कहा कि, मैं नहीं चाहता कि वे ग्लैमर में बह जाएं क्योंकि यह आपको चीजों से दूर ले जा सकता है। इसीलिए हम (देओल) ऐसे हैं।’ मेरा पालन-पोषण इसी तरह हुआ। लड़के शर्मीले होते हैं (और) वे अपनी तस्वीरें खिंचवाना नहीं चाहते। इंटरव्यू के दौरान ये बात करते हुए बॉबी भावुक हो गए थे। साथ ही बॉबी देओल ने इंटरव्यू के दौरान ये भी बताया कि जल्द ही उनके बच्चे भी बॉलीवुड में डेब्यू कर सकते हैं।
600 करोड़ के पार पहुंची एनिमल
वहीं दूसरी तरफ बॉबी देओल की फिल्म की अगर बात करें तो उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसने हाल ही में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है क्योंकि इसने दुनिया भर में ₹600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी।