---विज्ञापन---

‘आपने खेल-जिंदगी के बारे में बहुत कुछ सिखाया..’, Bishan Singh Bedi के निधन पर SRK समेत ये सितारे भी हुए गमगीन

Bishan Singh Bedi Death Celebs Reactions: बिशन सिंह बेदी के निधन पर खेल की दुनिया समेत फिल्मी हस्तियों ने भी शोक संवेदनाएं जाहिर की हैं।

Edited By : Nidhi Pal | Updated: Oct 24, 2023 08:01
Share :
Bishan Singh Bedi Death Celebs Reactions
image credit: social media

Bishan Singh Bedi Death Celebs Reactions: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने बीते सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से बीमार बेदी जी ने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर खेल की दुनिया समेत फिल्मी हस्तियों ने भी शोक संवेदनाएं जाहिर की हैं। शाहरुख खान से लेकर फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली तक ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

 

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Leo की जबरदस्त दहाड़, फिल्म ने तोड़ दिया Gadar 2 का ये रिकॉर्ड

 

---विज्ञापन---

शाहरुख खान
शाहरुख खान ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, हम उन लोगों को देखकर बड़े होना चाहते हैं जिनके अंदर गजब का उत्साह और जज्बा होता है। बिशन सिंह बेदी उन लोगों में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हमें खेल और जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाने के लिए सर का धन्यवाद। आपकी बहुत याद आएगी।

अर्जुन रामपाल
शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों की लिस्ट में अर्जुन रामपाल का भी नाम शामिल है। अर्जुन कहते हैं, दिग्गज बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह हमारी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा थे। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे बड़े एंबेसडर भी थे। उनकी फैमिली और सगे संबधियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।

कुणाल कोहली
फिल्ममेकर कुणाल कोहली का कहना है कि जब हम बच्चे थे और स्पिन बॉलिंग करते थे, तो लोग हमें बेदी के नाम से ही बुलाते थे। स्पिन और बिशन सिंह बेदी तो एक दूसरे के पर्यायवाची हो गए थे।

HISTORY

Edited By

Nidhi Pal

First published on: Oct 24, 2023 08:01 AM
संबंधित खबरें