Bishan Singh Bedi Death Celebs Reactions: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने बीते सोमवार (23 अक्टूबर 2023) को दुनिया को अलविदा कह दिया है। लंबे समय से बीमार बेदी जी ने 77 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर खेल की दुनिया समेत फिल्मी हस्तियों ने भी शोक संवेदनाएं जाहिर की हैं। शाहरुख खान से लेकर फिल्म निर्देशक कुणाल कोहली तक ने अपनी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Leo की जबरदस्त दहाड़, फिल्म ने तोड़ दिया Gadar 2 का ये रिकॉर्ड
शाहरुख खान
शाहरुख खान ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, हम उन लोगों को देखकर बड़े होना चाहते हैं जिनके अंदर गजब का उत्साह और जज्बा होता है। बिशन सिंह बेदी उन लोगों में से एक थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हमें खेल और जीवन के बारे में इतना कुछ सिखाने के लिए सर का धन्यवाद। आपकी बहुत याद आएगी।
Growing up our lives are moulded by the spirit, the gusto and sheer grace of people who we see and experience around us. Mr. #BishanSinghBedi was one of them. May God bless his soul & thank u Sir for teaching us so much about sports & life. You will be missed immensely. RIP
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2023
अर्जुन रामपाल
शोक संवेदनाएं प्रकट करने वालों की लिस्ट में अर्जुन रामपाल का भी नाम शामिल है। अर्जुन कहते हैं, दिग्गज बिशन सिंह बेदी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वह हमारी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा थे। इसके अलावा क्रिकेट के सबसे बड़े एंबेसडर भी थे। उनकी फैमिली और सगे संबधियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।
Very sad news about the passing of the legend Shri Bishan Singh Bedi. What an inspiration for generations he’s been. Also one of the greatest ambassadors for cricket. Condolences to his family and loved ones. You will be missed. RIP. #RipBishanSinghBedi #bishensinghbedi pic.twitter.com/u9Akbi2eSK
— arjun rampal (@rampalarjun) October 23, 2023
कुणाल कोहली
फिल्ममेकर कुणाल कोहली का कहना है कि जब हम बच्चे थे और स्पिन बॉलिंग करते थे, तो लोग हमें बेदी के नाम से ही बुलाते थे। स्पिन और बिशन सिंह बेदी तो एक दूसरे के पर्यायवाची हो गए थे।
As kids whenever we bowled spin we became ‘Bedi’. His name was synonymous with spin. RIP Sir. #BishenSinghBedi @Imangadbedi pic.twitter.com/YC21MbnJMQ
— kunal kohli (@kunalkohli) October 23, 2023