Bihar Election Result 2025: आज 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चुनावों के नतीजे आए हैं. इस बार के विधानसभा चुनावों में कई भोजपुरी स्टार्स उतरे थे, जिसमें खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, रितेश पांडे और पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह चुनावी मैदान में थे. आइए जानते हैं कि इस साल के चुनाव में किसके जीत मिली और किसे हार का मुंह देखना पड़ा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई सुपरस्टार्स ने अपनी किस्मत आजमाई. इस बार के चुनावों में सुपरस्टार्स का जादू वोट में नहीं बदला. चुनावी प्रचार के दौरान जो भीड़ इन सितारों के रैली में देखी गई थी, उसका असर वोट में नहीं दिखा. इस बार बिहार की छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव थे.
खेसारी को बड़ा झटका
चुनावी नतीजे आने के बाद खेसारी को बड़ा झटका लगा है. खेसारी को बीजेपी की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने पीछे रहना पड़ा. इसके अलावा भोजपुरी सिंगर रितेश पांडेय को भी हार का मुंह देखना पड़ा. रितेश पांडेय बिहार की करगहर विधानसभा सीट पर चुनावी मैदान में थे, जिन्हें प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने टिकट दिया था.
ज्योति सिंह भी हुईं निराश
इसके अलावा भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की बात करें तो ज्योति सिंह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं. चुनावी नतीजे आने के बाद साफ हो गया है कि ज्योति को भी कुछ खास वोट नहीं मिले हैं और उन्हें भी इस साल निराश होना पड़ेगा. अब बात करते हैं सबसे छोटी उम्र की एमएनए की.
मैथिली ठाकुर को जीत
जी हां, भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर युवा लोकगायिका मैथिली ठाकुर थीं, जो अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं. मैथिली ने 11,730 वोटों से जीत हासिल की है. मैथिली सिर्फ 25 साल की हैं और वो बिहार की सबसे यंग विधायक बन गई हैं. गौरतलब है कि बिहार में इस साल दो चरणों में वोटिंग हुई थी. सितारों ने जमकर प्रचार भी किया था, लेकिन फिर भी उन्हें निराश होना पड़ा.
यह भी पढ़ें- ‘मेरी जिंदगी की…’, Dharmendra की पहली हीरोइन थीं Kamini Kaushal










