---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss सीजन 1 से 18 तक विनर्स को मिली कितनी प्राइज मनी? कभी बढ़ी तो कभी घटी रकम

Bigg Boss Prize Money: 'बिग बॉस' में अब तक 18 सीजन आ चुके हैं और इन 18 विनर्स को कितनी प्राइज मनी मिली है, वो जानते हैं। कुछ सीजन में तो प्राइज मनी घटकर आधी रह गई थी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 25, 2025 18:33
Bigg Boss
बिग बॉस में अब तक किसे मिली कितनी प्राइज मनी? (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss Prize Money: ‘बिग बॉस’ के अब तक 18 सीजन आ चुके हैं और 19वां सीजन जल्द ही आने वाला है। अब ‘बिग बॉस सीजन 19’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है और इसका लोगो भी सामने आ गया है। इसी बीच चलिए इस शो की प्राइज मनी के बारे में भी जानते हैं। अभी ‘बिग बॉस सीजन 19’ की प्राइज मनी तो रिवील नहीं हुई है, लेकिन अब तक 18 सीजन में किस विनर को जीतने पर कितने पैसे मिले? वो जरूर जाना जा सकता है।

‘बिग बॉस सीजन 1’ की प्राइज मनी

‘बिग बॉस’ का पहला सीजन एक्टर राहुल रॉय ने जीता था। इस शो की ट्रॉफी के साथ उन्हें 1 करोड़ रुपये की धनराशि भी मिली थी।

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस सीजन 2’ की प्राइज मनी

इस शो के दूसरे सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक बने थे। ‘रोडीज’ से मिले फेम का उन्हें ‘बिग बॉस’ में काफी फायदा हुआ था। इस शो को जीतने पर उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए गए थे।

‘बिग बॉस सीजन 3’ की प्राइज मनी

‘बिग बॉस सीजन 3’ के विनर विन्दु दारा सिंह बने थे। इस सीजन की प्राइज मनी भी 1 करोड़ रुपये ही थी।

---विज्ञापन---

‘बिग बॉस सीजन 4’ की प्राइज मनी

चौथे सीजन में टीवी की पॉपुलर बहू ने टेक ओवर कर लिया था। श्वेता तिवारी ने ‘बिग बॉस सीजन 4’ की ट्रॉफी हासिल की थी और साथ में 1 करोड़ रुपये भी।

‘बिग बॉस सीजन 5’ की प्राइज मनी

‘बिग बॉस सीजन 5’ की विनर जूही परमार को शो जीतने के बाद 1 करोड़ रुपये की प्राइज मनी हासिल हुई थी।

‘बिग बॉस सीजन 6’ की प्राइज मनी

सीजन 6 में शो की प्राइज मनी सीधे आधी हो गई थी। इस सीजन में उर्वशी ढोलकिया विनर बनी थीं और उन्हें महज 50 लाख रुपये मिले थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 7, 8 और 9 भी कम थी प्राइज मनी

‘बिग बॉस सीजन 7’ में गौहर खान जीती थीं। सीजन 8 में गौतम गुलाटी और सीजन 9 में प्रिंस नरूला विनर बने थे। इन सभी को प्राइज मनी में सिर्फ 50-50 लाख रुपये मिले थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 10 की प्राइज मनी

सीजन 9 के बाद तो ‘बिग बॉस’ की प्राइज मनी और भी कम होती चली गई। सीजन 10 के विजेता मनवीर गुज्जर बने थे और उन्हें केवल 40 लाख रुपये हाथ लगे थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 11 की प्राइज मनी

अगले सीजन में प्राइज मनी थोड़ी से बढ़ी थी। इस सीजन की विनर शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये मिले थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 12 की प्राइज मनी

‘बिग बॉस’ सीजन 12 की प्राइज मनी जानकर तो आप भी हैरान रह जाएंगे। इस शो को जीतने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को सिर्फ 30 लाख रुपए हाथ लगे थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 13 की प्राइज मनी

‘बिग बॉस सीजन 13’ सबसे सुपरहिट रहा और ऐसे में विनर को लम्बे समय बाद मोटी रकम दी गई। सिद्धार्थ शुक्ला ने ये सीजन जीतकर 50 लाख रुपये प्राइज मनी से ही कमा लिए थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 14 की प्राइज मनी

रुबीना दिलैक को बिग बॉस सीजन 14 की विनर बनने पर ट्रॉफी और 36 लाख रुपये मिले थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 15 की प्राइज मनी

तेजस्वी प्रकाश को ‘बिग बॉस’ जीतने पर ट्रोलिंग के साथ-साथ 40 लाख रुपये भी हासिल हुए थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 16 की प्राइज मनी

‘बिग बॉस 16’ में रैपर MC Stan ने 1 हफ्ते में एक्टिव होकर न सिर्फ शो जीता, बल्कि 31.8 लाख रुपये भी अपने नाम कर लिए थे।

‘बिग बॉस’ सीजन 17 की प्राइज मनी

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जैसे-तैसे ये शो जीतने में कामयाब रहे और फिर उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी मिली।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: काउंट डाउन हो गया है शुरू…. Salman Khan के शो का नया LOGO देखा क्या?

‘बिग बॉस’ सीजन 18 की प्राइज मनी

‘बिग बॉस सीजन 18’ को एक्टर करण वीर मेहरा ने जीता था। करण को शो से 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली।

First published on: Jul 25, 2025 06:33 PM

संबंधित खबरें