---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss OTT 3 का तीसरा कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट हुआ रिवील, क्या आपने पहचाना?

Bigg Boss OTT 3 Third Contestant: 'बिग बॉस ओटीटी 3' का तीसरा कंटेस्टेंट रिवील हो गया है। मेकर्स ने शो शुरू होने से पहले ही फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है। तस्वीरें देखते ही फैंस तीसरे कंटेस्टेंट को पहचानने में जुट गए हैं।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Jun 20, 2024 14:11
Bigg Boss OTT 3 Third Contestant
Bigg Boss OTT 3 Third Contestant

Bigg Boss OTT 3 Third Contestant:बिग बॉस ओटीटी 3‘ (Bigg Boss OTT 3) कल से शुरू हो रहा है और फैंस की एक्साइटमेंट इस वक्त पीक पर है। इसी बीच मेकर्स भी दर्शकों को बेताब करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वो लगातार शो से जुड़ी या तो कोई चटपटी खबर या फिर लेटेस्ट अपडेट्स शेयर कर रहे हैं। अब तक 2 कनफर्म्ड कंटेस्टेंट्स की झलक सामने आ चुकी है। वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित गेरा के बाद अंडरग्राउंड रैपर नैजी यानी नावेद शेख शो में शामिल हो रहे हैं, इस बात का खुलासा खुद मेकर्स ने किया है।

कौन है तीसरा कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट?

वहीं, अब ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के तीसरे कंटेस्टेंट की पहली झलक भी सामने आ गई है। कुछ देर पहले ही मेकर्स ने जियो सिनेमा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस में शामिल होने वाले तीसरे सदस्य की तस्वीरें शेयर कर दी हैं। अब दो फोटोज सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे हैं। काफी समय से दर्शक जानना चाहते थे कि इस बार कौन-कौन-से सेलेब्स आने वाले हैं? तो मेकर्स उनके इस सवाल का जवाब भी देते जा रहे हैं। अब तीसरे कंटेस्टेंट की फोटो देखकर फैंस उसे पहचाने की कोशिश कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

तस्वीरों में दिखी पहली झलक

दरअसल, ये एक्टर कौन हैं उसका फेस तो रिवील नहीं हुआ है लेकिन तस्वीर में एक हैंडसम हंक नजर आ रहा है। अब उस एक्टर की बॉडी देखकर ही फैंस उसे पहचानने की कोशिश कर रहे हैं। हाथ में काला धागा और उंगलियों में अंगूठियां देखकर फैंस एक्टर का नाम गेस कर रहे हैं। अभी तक ये शख्स कौन है? ये तो पता नहीं चला है लेकिन ये कंफर्म है कि ये लड़का टीवी का पॉपुलर एक्टर है। अब दर्शक इन तस्वीरों को देखकर इस शख्स के नाम को लेकर अनुमान लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कुछ ही दिनों में दूसरी बार मुश्किल में आईं Deepika Singh, शो मंगल लक्ष्मी की शूटिंग बनी मुसीबत?

लोगों ने लगाया तीसरे कंटेस्टेंट के नाम को लेकर अनुमान

कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग साई केतन राव (Sai Ketan Rao) का नाम लिख रहे हैं। बता दें, काफी समय से इमली फेम एक्टर साई केतन राव का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के लिए सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि बहुत पहले ही उन्होंने इस शो के लिए हामी भर दी थी और उनका इस सीजन बिग बॉस में आना तय है। हालांकि, अब तस्वीरों में नजर आ रहा ये टीवी सेलेब कौन है इसका खुलासा तो कल ही हो पाएगा। वहीं, अब सेट की पहली झलक भी सामने आ गई है और इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार बिग बॉस का घर काफी आलीशान होने वाला है।

First published on: Jun 20, 2024 01:49 PM

संबंधित खबरें