Khatron Ke Khiladi 15 Update: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का नया सीजन पिछले काफी वक्त से चर्चा में बना हुआ है। मेकर्स की तरफ से लगातार सेलिब्रिटीज को अप्रोच किया जा रहा है। कई सेलेब्स के नाम भी सामने आ चुके हैं जो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का हिस्सा बन सकते हैं। इस लिस्ट में अधिकतर नाम बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स का है। अब एक और नाम सामने आ रहा है जो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी हैं।
मेकर्स ने गौतम को किया अप्रोच
फैन पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने इंस्टाग्राम पर एक्सक्लूसिव पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए मेकर्स ने टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 8’ के विनर गौतम गुलाटी को अप्रोच किया है। पोस्ट में यह भी बताया गया है कि गौतम गुलाटी ने खतरों के खिलाड़ी करने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की है। अब देखना होगा कि मेकर्स गौतम गुलाटी को फाइनल करते हैं या नहीं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रोडीज को कर चुके जज
बता दें कि टीवी शो ‘दिया और बाती’ में नजर आ चुके गौतम गुलाटी को ‘बिग बॉस 8’ से पॉपुलैरिटी मिली थी। शो में उनकी जर्नी को फैंस ने काफी पसंद किया था। यही वजह है कि गौतम इस सीजन के विनर भी बन गए थे। इसके बाद गौतम ने एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज के कुछ सीजन भी किए जिसमें वह गैंग लीडर बनकर नजर आए थे। शो के दौरान गौतम का प्रिंस नरूला के साथ झगड़ा हो गया था। इस झगड़े ने काफी कंट्रोवर्सी बटोरी थी।
यहां देखें टेंटेटिव लिस्ट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में गौतम गुलाटी के अलावा अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में दिग्विजय सिंह राठी, ईशा सिंह, क्रुशाल आहूजा, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ओरी, गोरी नागोरी, भाविका शर्मा, गुल्की जोशी, बसीर अली और रजत दलाल के नाम सामने आ चुके हैं। एल्विश यादव का नाम भी आया था लेकिन उन्होंने शो करने से मना कर दिया था।