---विज्ञापन---

Bigg Boss OTT 4 को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब तक शुरू? कौन करेगा होस्ट?

Bigg Boss OTT 4: 'बिग बॉस ओटीटी 4' को लेकर खास अपडेट सामने आई है। ये शो कब से शुरू हो सकता है? और इस बार होस्ट कौन बनेगा? चलिए जानते हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Jan 27, 2025 13:08
Share :
Bigg Boss OTT 4
Bigg Boss OTT 4

Bigg Boss OTT 4: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) खत्म हुए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है कि फैंस ओटीटी सीजन 4 का इंतजार करने लगे हैं। सभी को जानना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ कब से शुरू होगा? इस सीजन कौन-कौन-से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे? और ये शो कौन होस्ट करेगा? ये सभी सवाल लगभग हर बिग बॉस फैन के मन में उठ रहे हैं। अब सभी सवालों के जवाब तो इतनी जल्दी नहीं मिल सकते, लेकिन कुछ ऐसी जानकारियां सामने आई हैं जिसके बाद फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

कब आएगा बिग बॉस ओटीटी का अगला सीजन?

सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ कब ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकता है? आपको बता दें, बीते साल ये शो 21 जून से शुरू हुआ था और 2 अगस्त तक स्ट्रीम हुआ था। वहीं, इस बार भी फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। बीते साल बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को 2 अगस्त को शुरू किया गया था। दूसरा सीजन 17 जून से शुरू हुआ था और पहला सीजन अगस्त के महीने में आया था। ऐसे में अब चौथा सीजन अगस्त में तो नहीं, लेकिन इस बार ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में शुरू किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

कौन होस्ट करेगा बिग बॉस ओटीटी 4?

हालांकि, अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आया है। कहा तो यही जा रहा है कि जुलाई में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर ‘बिग बॉस ओटीटी 4’ को स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा शो के होस्ट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि सलमान खान (Salman Khan), करण जौहर (Karan Johar) या अनिल कपूर (Anil Kapoor) नहीं बल्कि ये सीजन कोई और होस्ट करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजन के होस्ट एल्विश यादव (Elvish Yadav) हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan का बोलते हुए छलका दर्द, Amitabh ने पिता होने पर जताया गर्व

‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में बिजी हैं एल्विश

एल्विश यादव के नाम को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हो गई हैं। फिलहाल मेकर्स या फिर एल्विश यादव ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है। दूसरी तरफ एल्विश इन दिनों कलर्स के शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ (Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रहे हैं। इस सेलिब्रिटी कुकिंग शो में वो कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। फैंस को ये शो काफी पसंद भी आ रहा है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Jan 27, 2025 01:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें