---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अच्छा है मैं अंदर नहीं…’, Awez Darbar के भाई का फूटा गुस्सा; Bigg Boss 19 में Baseer Ali ने उठाए बाहर के मुद्दे तो भड़के जैद

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में भाई अवेज पर उठे सवालों के बाद जैद दरबार भड़क उठे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने बसीर की बातों पर रिएक्शन दिया है. जैद ने अपने भाई का साथ दिया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 12, 2025 14:13
Bigg Boss 19, Awez Drabar, Zaid Darbar, Baseer Ali
बसीर और अवेज के झगड़े पर आया जैद दरबार का रिएक्शन. (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ में बसीर अली और अवेज दरबार के बीच एक जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली है. बसीर जहां टास्क कर रहे थे, तो अवेज दरबार उस दौरान संचालक की भूमिका निभा रहे थे. बसीर और अभिषेक बजाज के बीच टास्क में अग्रेशन काफी बढ़ गया था. इस दौरान अवेज दरबार ने दोनों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन बसीर उनके फैसले से इतना नाखुश थे कि वो उन पर ही बरसते हुए नजर आए. दोनों के बीच टास्क के बाद खूब गर्मागर्मी हो गई.

बसीर ने अवेज की खोली पोल

बसीर ने इस दौरान शो का एक अहम नियम भी तोड़ दिया. बसीर इस कदर अपना आपा खो बैठे कि उन्होंने अवेज की पर्सनल लाइफ पर कमेंट कर दिया और उनके बाहर के मुद्दे घर में उठा दिए. अवेज दरबार के किरदार पर सवाल उठाते हुए बसीर अली ने बाहर की बातें ‘बिग बॉस’ के घर में कर दीं. इस दौरान अवेज ने उन्हें जवाब तो दिया, लेकिन इस बात का मुद्दा नहीं बनाया. हालांकि, नगमा मिराजकर इस दौरान रोती हुई दिखाई दी हैं. ऐसे में अब अवेज के भाई जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Nehal Chudasama की हिप्पोक्रेसी का मिला सबूत, एक टास्क में बाहर आए 2 रूप

जैद बोले ‘कोई दूध का धुला नहीं है’

गौहर खान के पति और अवेज के भाई जैद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर बीते दिन हुए झगड़े का क्लिप शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए जैद दरबार ने लिखा, ‘झगड़े BB गेम का हिस्सा हैं. तुम्हें अपनी आवाज उठानी है और अपना पॉइंट साबित करना है. लेकिन बाहर के मुद्दे घर में उठाना दुखद है, खराब मानसिकता है. वैसे भी कोई दूध का धुला नहीं है. (तुम जानते हो मैं क्या कहना चाहता हूं.) बिग बॉस के घर में अंदर जो हो रहा है उस पर जज किया जाता है और उस पर कुछ कहना ही गेम है!’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: Ashish Kapoor को दुष्कर्म मामले में मिली राहत, बेल पर रिहा हुए एक्टर

जैद दरबार ने भाई को खुलकर किया सपोर्ट

जैद दरबार ने आगे भड़कते हुए कहा, ‘एक भाई और दर्शक होने के नाते, अवेज को पूरा सपोर्ट है. वो अपने लिया खड़ा रहा. अच्छा है मैं नहीं हूं अंदर. जो जानता है, जानता है.’ अब अवेज के भाई का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स भी बसीर अली को उनकी इस हरकत के लिए ट्रोल कर रहे हैं और अवेज को ही सपोर्ट कर रहे हैं.

First published on: Sep 12, 2025 02:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.