---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन, प्रणित मोरे हुए घर से बेघर, होगी सीक्रेट रूम में एंट्री?

Bigg Boss 19 Updates: सलमान खान का टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का इस वीकेंड का वार एपिसोड काफी चर्चा में हैं. स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे का शॉकिंग एविक्शन हुआ है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Nov 3, 2025 10:06
Bigg Boss, Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 Updates, Bigg Boss 19 Shocking Eviction
Bigg Boss 19 Shocking Eviction: घर से बेघर हुए प्रणित मोरे. (File photo)

Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान का टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का लेटेस्ट एपिसोड काफी चर्चा में है. नेहल और बसीर के बाद इस हफ्ते स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे का एविक्शन हुआ है. प्रणित का एविक्शन काफी शॉकिंग रहा. फैंस को उनके घर से बाहर जाने पर काफी दुख हुआ है. लेकिन, अब जानकारी सामने आ रही है कि उनका एविक्शन नहीं हुआ है बल्कि मेडिकल की वजह से उन्हें घर से बाहर किया गया है. साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि वह सीक्रेट रूम में एंट्री करेंगे.

खबरों की मानें तो ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट अपडेट में सामने आया है कि प्रणित मोरे की घर में हालत ठीक नहीं थी. उनकी हेल्थ की खराब कंडिशन को देखते हुए उन्हें घर से बाहर किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो घर से बाहर आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उन्हें डेंगू है और फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है.

शो से जुड़े एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि प्रणित का एविक्शन फिलहाल टेम्परेरी हो सकता है. वह ठीक होने के बाद सीक्रेट रूम में जा सकते हैं. हालांकि, यह सब उनकी हेल्थ कंडीशन पर निर्भर करता है. हालांकि, इस पर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. फिलहाल, प्रणित शो में नहीं हैं. इस हफ्ते घर का कैप्टन चुने जाने के ठीक बाद उनका एविक्शन हुआ है.

यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई में आई गिरावट, ‘थामा’ ने फिर भरी हुंकार, जानिए रविवार का कलेक्शन

हेल्थ को लेकर प्रणित की टीम ने दिया बयान

इसके साथ ही प्रणित मोरे की टीम की ओर से भी उनकी हेल्थ को लेकर बयान जारी किया गया है. टीम की ओर से इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की गई है. इसमें उनकी टीम की ओर से लिखा गया है कि प्रणित अब ठीक हैं और वह बिग बॉस की टीम से लगातार संपर्क में हैं. प्रणित को ठीक होने के लिए ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. कॉमेडियन की टीम ने दुआओं और सपोर्ट के लिए भी उन्हें धन्यवाद दिया है.

यह भी पढ़ें: 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस, 4 फिल्मों से कमाए 1275 करोड़, जबकि एक फ्लॉप तो एक रही एवरेज

अशनूर-अभिषेक को हुआ गलती का एहसास

गौरतलब है कि प्रणित मोरे, अशनूर-अभिषेक की गलती की वजह से नॉमिनेट हुए थे. बीते हफ्ते अशनूर और अभिषेक लगातार बिना माइक के बातें कर रहे थे, जिसकी वजह से बिग बॉस ने भी कई बार उन्हें टोका लेकिन वो नहीं माने तो बिग बॉस ने घरवालों को उनकी क्लिप दिखाई गई. फिर घरवालों को बिग बॉस ने कहा कि वह दोनों कंटेस्टेंट को सीधे तौर पर नॉमिनेट कर सकते हैं. इसमें कुछ सदस्य राजी हुए तो कुछ ने एक और मौका देने की बात कही. इस पर घर के नए कैप्टन मृदुल तिवारी को फैसला लेने को कहा गया लेकिन वो इस पर कोई फैसला ले नहीं पाए, जिसके बाद बिग बॉस ने पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया था.

यह भी पढ़ें: ‘तुम कभी हीरोइन नहीं बन सकोगी’, पहली फिल्म की वजह से हीरोइन नहीं बन पाईं नीना गुप्ता, आज भी होता है पछतावा

First published on: Nov 03, 2025 10:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.