Bigg Boss 19: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले वीक में है. शो में टॉप 5 और टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के भी चर्चे हो रहे हैं. इसके फिनाले को लेकर काफी बज बना हुआ है. फिनाले के लिए अब बस दो दिन का वक्त ही बचा है. अभी मालती चाहर के एविक्शन के बाद से शो में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, प्रणित मोरे और तान्या मित्तल बचे हैं. इन सब चर्चाओं के बीच अब शो की ट्ऱॉफी की पहली झलक भी सामने आ चुकी है.
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के घरवालों को ट्रॉफी की झलक बीते एपिसोड में दिखाई गई, जो इस बार शो के विनर को मिलने वाली है. इस ट्रॉफी की खास बात ये है कि ट्रॉफी कपर हूबहू सलमान खान जैसा पोज है. ये वही पोज है, जब अभिनेता ने शो के बारे में बताते हुए शुरुआती प्रोमो में दिए थे.
यह भी पढ़ें: ‘मीडिया जरूर…’, T-Series के मालिक से अलग हो रहीं दिव्या खोसला? एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी
असेम्बली रूम में दिखाई गई ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी की झलक
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी की झलक बीते दिन वाले एपिसोड में दिखाई गई है. शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को आखिरी बार असेम्बली रूम में बुलाया गया था. बिग बॉस ने इसी रूम में घरवालों को इस ट्रॉफी को दिखाया. दोनों हाथों से घर वाला पोज देती चमचमाती ट्रॉफी की पहली झलक देख हर किसी की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. इस ट्रॉफी से डायमंड का काम किया गया है और ये इस बार की शो की थीम से काफी मिलती जुलती है. इतना ही नहीं, ये सलमान खान के हाथ जोड़ने वाले पोज के जैसी है. ट्रॉफी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
शो के विनर पर घरवालों की राय
इसके साथ ही असेम्बली रूम में ‘बिग बॉस’ ने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स से पूछा कि उन्हें छोड़कर वह किसे शो का विनर देखते हैं तो इस पर अमाल ने प्रणित, प्रणित ने गौरव खन्ना, फरहाना ने तान्या मित्तल और गौरव ने प्रणित का नाम लिया. वहीं, तान्या ने अमाल का नाम लेती हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि 7 दिसंबर को शो का विनर कौन बनता है. हालांकि, गौरव खन्ना को शो के मजबूत कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा है. देखना होगा कि लोगों की उम्मीदों के अनुसार, वह इस शो के विनर बन पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में फिनाले से पहले फाइनलिस्ट्स का छलका दर्द, नेशनल TV पर शेयर किए इमोशनल किस्से
शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स कौन?
इतना ही नहीं, ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में देखने के लिए मिला कि मालती चाहर को कम वोट मिलने के आधार पर घर से बाहर होना पड़ता है. इसी के साथ ही घर में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे हैं. लेकिन, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि तान्या और प्रणित घर से बेघर हो सकते हैं, जिसके बाद घर में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स बचेंगे.










