Bigg Boss 19 Latest Update: टीवी का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ हर रोज अपने प्रीमियर के करीब आता जा रहा है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच शो को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। शो में इस बार एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। साथ ही मीडिया के घर का टूर करने की डेट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा अपडेट?
घर में नहीं होगी जेल, मीडिया कब करेगी एंट्री?
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जानकारी दी गई है कि बिग बॉस 19 के घर में इस बार कोई जेल नहीं होगी। इसके अलावा शो के घर में 19 अगस्त को मीडिया एंट्री करेगी और घर का एक्सक्लूसिव टूर करेगी। पोस्ट के सामने आते ही फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। साथ ही लोगों ने कमेंट्स के जरिए अपना रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है।
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
एक यूजर ने पोस्ट को देखने के बाद कमेंट किया कि घर के बारे में या पार्किंग एरिया के बारे में कुछ बताओ। दूसरे यूजर ने कहा कि अच्छा हुआ, जेल नहीं होनी चाहिए, मेरे लिए खुशखबरी है। तीसरे यूजर ने कहा कि पिछले सीजन में तो जेल थी। एक और यूजर ने कहा कि राशन तो जेल से मिलता था। एक ने लिखा कि अच्छा हुआ जेल नहीं है। इस तरह कमेंट्स के जरिए यूजर्स ने जेल ना होने की खबर पर खुशी जाहिर की है।
24 अगस्त को होगा शो का प्रीमियर
गौरतलब है कि सलमान खान के शो का प्रीमियर 24 अगस्त को होने जा रहा है। फैंस शो के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। हर कोई शो को लेकर बातें करता नजर आता है। शो के प्रीमियर से पहले एक स्पेशल एपिसोड भी आएगा, जिसका नाम ‘अग्नि परीक्षा’ है। देखने वाली बात होगी कि इस एपिसोड में क्या होगा? इसके अलावा सुनने में आया है कि इस बार शो पांच महीने चक चलेगा।
यह भी पढ़ें- ‘मैं अपने भाई के घर नहीं रहूंगा…’, Aamir Khan के भाई Faissal Khan ने परिवार से तोड़े सारे रिश्ते