---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने खोला अवेज और नगमा का सीक्रेट, कपल को बताया ‘डामाडोल’

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में अमाल मलिक एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में सिंगर 2 कंटेस्टेंट्स की सच्चाई दुनिया के सामने लाने वाले हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Aug 28, 2025 18:06
Bigg Boss 19
अवेज और नगमा को लेकर घरवालों को भड़काएंगे अमाल मलिक। (Photo Credit- X)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में कंटेस्टेंट्स बेहद शातिर बनकर गेम खेल रहे हैं। कोई अपने दिमाग का इस्तेमाल ग्रुप बनाने के लिए कर रहा है, तो कोई बनते हुए ग्रुप को तोड़ने के लिए। अब तान्या मित्तल जहां कुनिका सदानंद को भड़काकर गौरव खन्ना की मुश्किलें बढ़ाने वाली हैं, तो वहीं अमाल मलिक भी इस शो के इकलौते कपल अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के खिलाफ लोगों के दिमाग में जहर भरते दिखाई देंगे। वो शो में अब लोगों को अवेज और नगमा का सीक्रेट बताने वाले हैं।

‘बिग बॉस 19’ में खुला नगमा और अवेज का राज

‘बिग बॉस सीजन 19’ में अब दो ग्रुप बन चुके हैं। एक तरफ गौरव खन्ना और उनके लोग हैं और दूसरी तरफ जीशान कादरी, बसीर अली और उनके लोग हैं। हालांकि, कुछ लोग बीच में भी झूल रहे हैं। इनमें नगमा और अवेज भी शामिल हैं। ये कपल दोनों ग्रुप का खास है और हर तरफ इनकी दोस्ती है। ऐसे में अब अमाल मलिक जो इन दिनों गौरव खन्ना के खिलाफ दिखाई दे रहे हैं, वो अपनी टीम को नगमा और अवेज की सच्चाई बताते हैं। इस दौरान वो उनकी फितरत पर बात करते हुए बाहर की दुनिया का भी जिक्र करते हैं।

---विज्ञापन---

अमाल ने खुलकर की नगमा और अवेज की बुराई

नेहल चुडासमा, बसीर अली, जीशान कादरी और अमाल मलिक साथ में बैठे हुए थे। तभी सिंगर ने नेहल को कहा- ‘वो जो पति-पत्नी हैं ना… नगमा और अवेज, वो दोनों न इधर हैं… न उधर हैं। वो हमको भी सपोर्ट नहीं कर रहे, उधर हैं क्योंकि उनको पता है कि वो टीम बड़ी बन रही है। वो बहुत डामाडोल हैं और मैं इन लोगों को बाहर से जानता हूं तो मुझे पता है। ये लोग अमाल भाई-अमाल भाई करते रहेंगे मेरे साथ क्योंकि मैं उन्हें बिजनेस देता हूं।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Salman Khan का पहला वीकेंड का वार कैसे होगा खास? कंटेस्टेंट्स के साथ दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज

कपल के बिजनेस और गेम पर अमाल ने किया कमेंट

अमाल मलिक ने कहा कि नगमा और अवेज का उनके साथ गानों का काम धंधा है। सिंगर ने कहा, ‘रील प्रमोशन सब धंधा मिलता है उन लोगों को… मेरे लेबल के गाने प्रमोट करने के 20-20 लाख जाते हैं उनकी कंपनी को, तो वो मुझे भाई, भाई करेंगे। लेकिन वो लोग कभी स्टैंड नहीं लेंगे। कुछ गलत अगर हमारे साथ होगा… अगर उधर भी होगा तो वो लोग इधर आ जाएंगे।’ अब अमाल के इस स्टेटमेंट से नगमा और अवेज को लेकर लोगों के मन में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं।

First published on: Aug 28, 2025 06:06 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.