Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जमकर दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. शो में हो रहे टास्क और ट्विस्ट लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं. इस बीच अब शो में नया टास्क हुआ है और इस टास्क की कमान फरहाना के हाथ में थी, लेकिन ऐसा लग रहा है कि टास्क के बहाने फरहाना ने अब अपने कई दुश्मन खुद ही बना लिए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये पूरा मामला?
फरहाना को मिला टास्क
दरअसल, सलमान खान के शो बिग बॉस 19 से जुड़े अपडेट्स शेयर करने वाले पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज Livefeed Updates ने अपने अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि रैंकिंग टास्क में फरहाना को घरवालों को शो में उनके योगदान के आधार पर 20 से 10 तक रैंक करने का एक खास टास्क मिला है. साथ ही घरवालों को उनकी रैंकिंग पर सवाल उठाने की इजाजत थी.
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 29, 2025
Ranking Task!!
Farhana got a special task to Rank the housemates from 20 to 10 based on how much they contribute to the show ..housemates were allowed to question her rankings… #BiggBoss19
किसे मिली कितनी रैंक?
इसके अलावा पेज पर एक दूसरा पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि रैंकिंग टास्क में फरहाना ने घरवालों को 20 में से रैंक दिया है. इसमें शहबाज को 20, अभिषेक को 17, नेहल को 15, बसीर को 13, जीशान को 10, तान्या को 8, कुनिका को 5, अमाल को 2, प्रणीत को 0, अशनूर को 1, गौरव को 3, नीलम को 8 और मृदुल को 10 नंबर दिए हैं.
Ranking Task!!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) September 29, 2025
Farhana’s Ranking !!
Shehbaaz20
Abhishek 17
Nehal 15
Baseer13
Zeishan10
Tanya8
Kunickaa5
Amaal2
Praneet0
Ashnoor 1
Guarav Khana 3
Neelam 8
Mridul10
नंबर के बहाने दुश्मन किए तैयार
अब आप ये सोच रहे होंगे कि नंबर के बहाने फरहाना ने 6 दुश्मन कैसे बनाए, तो आपको बता देते हैं कि जिन लोगों को भी फरहाना ने 10 से कम की रैंकिंग दी है, जाहिर है अब वो शो में फरहाना के लिए नई चुनौतियां बनकर सामने आएंगे. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा गौरव की हो रही है क्योंकि जब फरहाना एविक्ट हुई थी, वो ही फरहाना को सीक्रेट रूम से लेकर आए थे, लेकिन फरहाना ने उन्हें भी सिर्फ 3 नंबर की रैंकिंग के दिए हैं. ऐसे में 10 से कम रैंक वाले लोग फरहाना को आगे टारगेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai के नए लुक को देख हैरान हुए फैंस, बच्चन बहू ने फिर जीता लोगों का दिल