Bigg Boss 19: गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ में कोई खास प्लानिंग प्लॉटिंग करते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. उनकी शो में बने रहने की कोई खास स्ट्रेटेजी नजर नहीं आ रही है. अब उनकी यही ढील उनकी सबसे बड़ी गलती बन सकती है. ‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना एक ग्रुप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. अवेज दरबार, प्रणीत मोरे, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी और अशनूर कौर उनके ग्रुप का हिस्सा हैं. हालांकि, यही लोग कई बार गौरव की पीठ पीछे उन्हीं के बारे में बातें करते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अकेले पड़ते ही Baseer Ali ने खेला मास्टर स्ट्रोक, वोट बटोरने के लिए चली तगड़ी चाल
नॉमिनेशन टास्क में गौरव को नहीं मिला ग्रुप का सपोर्ट
आपने देखा होगा कि हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में गौरव खन्ना सुरक्षित हो गए, लेकिन ये बात चौंका देने वाली है कि गौरव खन्ना को बचाने वाले उनके ग्रुप के सदस्य नहीं थे, बल्कि टीम से बाहर के लोग थे. इस पूरी प्रक्रिया में गौरव खन्ना को महज 2 वोट ही मिले हैं. गौरव के ग्रुप में उन्हें हटाकर 5 लोग हैं और वोट मिले सिर्फ 2, जिनमें से 1 वोट घर के किसी और सदस्य ने दिया है. ऐसे में साफ समझ आ रहा है कि गौरव को लेकर उनके दोस्त कितने ही लॉयल हैं! सिर्फ अशनूर कौर ने अपने ग्रुप में गौरव खन्ना को बचाया है और बाकी लोगों की प्रायोरिटी लिस्ट में गौरव का नाम था ही नहीं.
ग्रुप में गौरव को नहीं मिली प्रायोरिटी
गौरव ने अपने दोस्त मृदुल और नीलम को बचाया. तो अवेज ने प्रणीत और मृदुल को प्रायोरिटी पर रखा. प्रणीत ने अपने ग्रुप के लोगों को छोड़कर तान्या और फरहाना को सेव किया. मृदुल ने गौरव का नाम ना लेकर, अवेज और नीलम को बचाया और अभिषेक ने अवेज और अशनूर को चुना. वो तो फरहाना भट्ट थीं, जिन्होंने अपना अहसान चुकाते हुए गौरव को बचा लिया. अगर फरहाना नहीं होतीं, तो गौरव भी इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाते क्योंकि उनके दोस्त तो उन्हें बचाना ही नहीं चाहते थे. गौरव को ये धोखा पहली बार नहीं मिला, बल्कि कई और मौकों पर उनसे उनके दोस्त गद्दारी कर चुके हैं.
दोस्त ही दिखे गौरव खन्ना के खिलाफ
नॉमिनेशन पर डिस्कशन करते हुए भी गौरव खन्ना का पूरा ग्रुप एक साथ था, बस गौरव ही इस प्लानिंग से वाकिफ नहीं थे. किसी को भी एक पल के लिए भी ये ख्याल नहीं आया कि इस जरूरी डिस्कशन में गौरव खन्ना को भी इन्वॉल्व होना चाहिए. यहीं से ना सिर्फ गौरव, बल्कि दर्शकों को भी समझ आ गया कि उनका ये ग्रुप बस दिखावे का है. इसके अलावा नॉमिनेशन के बाद अभिषेक बजाज अपने दोस्तों के साथ मिलकर गौरव के खिलाफ बातें करते हुए भी नजर आए हैं.