---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19: Kunicka के सपोर्ट में क्यों उतरी दूध वाला कम्युनिटी? Zeishan Quadri के ताने का दिया करारा जवाब

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद के बेटे ने जीशान कादरी को उनके ताने का करारा जवाब दिया है। दूध वाले को लेकर जीशान ने कुनिका के बेटे को जो कहा था, अब उसका जवाब खुद दूध वाला कम्युनिटी ने दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Sep 10, 2025 12:15
Bigg Boss 19
कुनिका के बेटे का वीडियो हुआ वायरल। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस सीजन 19’ में इस वक्त कुनिका के नाम के ही चर्चे हो रहे हैं। किसी के लिए वो मां समान हैं, तो किसी की मां पर अटैक कर वो शो में सबकी गालियां खा रही हैं। आधे से ज्यादा घर इस वक्त कुनिका के खिलाफ है। तान्या मित्तल को लेकर उन्होंने जो कमेंट्स किए हैं, उसके बाद गौरव खन्ना, अमाल मलिक और जीशान कादरी ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। इसके बाद कुनिका के सपोर्ट में अब दूध वाला कम्युनिटी उतर आई है। अब दूध वालों का इस मामले से क्या कनेक्शन है? चलिए ये भी जान लेते हैं।

कुनिका के बेटे ने जीशान को दिया करारा जवाब

दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड में कुनिका का सपोर्ट करने के लिए उनके बेटे अयान सलमान खान के साथ स्टेज पर दिखाई दिए थे। इस दौरान अयान ने अपनी मां का सपोर्ट करते हुए उन्हें बताया था कि उन्हें बाहर सब लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। यहां तक कि उनका दूधवाला उनकी तारीफ करता है और उन्हें वोट करता है। अब जब तान्या मित्तल के साथ कुनिका सदानंद का पंगा हुआ, तो गुस्से में जीशान कादरी ने कुनिका के साथ-साथ उनके बेटे को भी लपेट लिया।

---विज्ञापन---

जीशान ने उड़ाया दूध वाला कम्युनिटी का मजाक

जीशान ने कैमरे में कहा था कि ‘अयान देख ले अपनी मां को, ये है उनकी सच्चाई।’ साथ ही मजाक उड़ाते हुए जीशान ने अयान को मैसेज दिया था कि अपनी मां को दूधवालों से ही वोट दिलवाना। अब दूधवालों को बीच में आता देख अयान ने सोशल मीडिया के जरिए जीशान कादरी को करारा जवाब दिया है। फैंस कब से इंतजार कर रहे थे कि जीशान के इस मैसेज पर अयान क्या रिएक्शन देंगे? अब अयान ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दूध वाला कम्युनिटी शेर की तरह दहाड़ती हुई और कुनिका को सपोर्ट करती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: ‘डबल स्टैंडर्ड…’, Kunicka पर फूटा Gauahar Khan का गुस्सा, Tanya Mittal को मिला Bigg Boss एक्स विनर का सपोर्ट

अयान ने वीडियो में दिखाई दूध वाला कम्युनिटी की ताकत

अयान रात में वीडियो बना रहे हैं। वो बोलते हैं, ‘दूध वाला कम्युनिटी? कौन-सी दूध वाला कम्युनिटी?’ इसके बाद वो इशारा करके रुकने के लिए कहते हैं और अपने पीछे खड़ी भारी भीड़ दिखाते हैं। ये सभी दूध वाले हैं और खुलकर कुनिका को सपोर्ट कर रहे हैं। सभी लोगों ने दिल बनाकर न सिर्फ कुनिका को प्यार और सपोर्ट दिखाया है, बल्कि जीशान कादरी के ताने पर प्यार से वार भी कर दिया है। अब कुनिका के बेटे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसमें मीम्स भी बन रहे हैं।

First published on: Sep 10, 2025 12:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.