Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: ‘बिग बॉस सीजन 19’ का पहला वीकेंड का वार एपिसोड आने वाला है। इस शनिवार यानी 30 अगस्त को सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की पहली क्लास लगाने आएंगे। इस दौरान काफी कुछ देखने को मिल सकता है। वैसे भी 3 दिन के अंदर ही शो में कई भयंकर लड़ाई हो चुकी हैं और बदतमीजी की भी हदें पार हो चुकी हैं। न तो बेडरूम साफ नजर आ रहे हैं और न ही लोगों को खाना मिल रहा है, ऐसे में सलमान गुनहगारों को फटकार लगाते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ये वीकेंड कंटेस्टेंट्स और फैंस के लिए स्पेशल भी होने वाला है।
गेस्ट बनकर आएगी ‘बागी 4’ की स्टारकास्ट
अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस 19’ के पहले वीकेंड का वार एपिसोड में ‘बागी 4’ की स्टारकास्ट नजर आने वाली है। टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू इस एपिसोड में गेस्ट बनकर आएंगे। इन स्पेशल गेस्ट्स की एंट्री से बीबी हाउस में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स तो खुश होंगे ही, साथ ही फैंस भी खूब एंटरटेन होंगे। इतना ही नहीं ‘बिग बॉस’ फैंस और ‘बागी’ सीरीज के फैंस को भी इस एपिसोड में एक खास तोहफा मिलने वाला है।
‘बिग बॉस’ हाउस में होगा ‘बागी 4’ का ट्रेलर लॉन्च
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो ‘बागी 4’ का ट्रेलर ‘बिग बॉस’ के घर में ही लॉन्च होगा। यानी 30 अगस्त शनिवार को कंटेस्टेंट्स और दर्शकों को ‘बागी 4’ के ट्रेलर का एक्सक्लूसिव प्रिव्यू देखने को मिलेगा। हालांकि, टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर डिजिटल पर 31 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। यानी यूट्यूब से पहले ये ट्रेलर ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार एपिसोड में रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में फैंस इस एपिसोड को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड होंगे।
First Weekend Ka Vaar of #BiggBoss19
☆ Shoot scheduled for tomorrow
☆ Baaghi 4 starcast – Tiger Shroff, Harnaaz Sandhu, and Sonam Bajwa to appear as Special guests
☆ Bagghi 4 trailer to be launched inside the Bigg Boss house.
☆ Contestants & viewers to get an exclusive…---विज्ञापन---— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 28, 2025
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कौन है सबसे कमजोर? इस हफ्ते हो सकता है बेघर
डिजिटल से पहले सलमान के शो में दिखेगा ‘बागी 4’ का ट्रेलर
आपको बता दें, वीकेंड का वार एपिसोड कल शूट किया जाएगा। इस एपिसोड में फैंस को डबल मजा आने वाला है। एक तो ये इस सीजन का पहला वीकेंड का वार होगा और ऊपर से डिजिटल से पहले इस एपिसोड में ‘बागी 4’ का ट्रेलर देखने को मिलेगा। अब तो फैंस इस एपिसोड को किसी भी कीमत पर मिस नहीं करेंगे। अब शो की TRP भी डबल हो सकती है। सभी को अब बस शनिवार का ही इंतजार है।