---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 19 में सबसे पहले कटेगा किसका पत्ता? आउट होने वाले कंटेस्टेंट का नाम रिवील

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के एविक्शन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस हफ्ते शो से कौन बाहर होगा? वो नाम आप एपिसोड की रिलीज से पहले जान सकते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 12, 2025 15:05
Bigg Boss 19, Bigg Boss 19 elimination, Awez Darbar, Mridul Tiwari, Natalia Janoszek
'बिग बॉस 19' में पहले एविक्शन पर हुआ खुलासा। (Photo Credit- Instagram)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में अभी तक एक भी एविक्शन नहीं हुआ है. तीसरे हफ्ते में जाकर अब एक कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने का नंबर आया है. इस बार बेघर होने के लिए चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं. मृदुल तिवारी, नतालिया जानोजेक, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर के सिर पर बेघर होने की तलवार लटक रही है. इसी बीच अब उस नाम का खुलासा हो चुका है कि इस बार कौन शो से बाहर होगा. यानी एपिसोड रिलीज होने से पहले ही इविक्टेड कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा हो गया है.

कौन होगा ‘बिग बॉस 19’ से आउट?

लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, नतालिया जानोजेक इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ से बाहर होने वाली हैं. यानी इस सीजन की पहली इविक्टेड कंटेस्टेंट नतालिया जानोजेक होंगी. आपको बता दें, नतालिया जानोजेक शो में ज्यादा दिखाई नहीं दे रही हैं. उनके कम दिखने के कारण उन्हें बाकी कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे कम वोट्स मिलने वाले हैं. नतालिया जानोजेक को पहले ही कम लोग जानते थे और उन्होंने इस शो पर भी कोई खास योगदान नहीं दिया. नतालिया ने न कोई किसी झगड़े में और न ही किसी टास्क में अपनी असली पर्सनालिटी दिखाई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अच्छा है मैं अंदर नहीं…’, Awez Darbar के भाई का फूटा गुस्सा; Bigg Boss 19 में Baseer Ali ने उठाए बाहर के मुद्दे तो भड़के जैद

नतालिया के जाने से मृदुल को लगेगा झटका

नतालिया जानोजेक सिर्फ मृदुल के सहारे इस शो में नजर आ रही हैं. मृदुल तिवारी अब नतालिया जानोजेक को लेकर काफी सीरियस हो गए हैं. वहीं, बसीर अली भी नतालिया में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इससे पहले कि शो में लव ट्रायंगल शुरू होता, नतालिया का बाहर जाने का नंबर आ गया. वैसे सोशल मीडिया पर बसीर और नतालिया के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. लोग बसीर को नतालिया से रोमांटिक बातें करते देखकर भड़के हुए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में Nehal Chudasama की हिप्पोक्रेसी का मिला सबूत, एक टास्क में बाहर आए 2 रूप

नतालिया हैं सबसे कमजोर सदस्य

आपको बता दें, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कमजोर नतालिया जानोजेक ही नजर आ रही थीं. ऐसे में नतालिया जानोजेक का एलिमिनेशन काफी फेयर लग रहा है. उनके बेघर होने से शो पर कोई खास असर भी नहीं पड़ेगा क्योंकि वो दिखाई ही नहीं दे रही थीं. अब उनके बेघर होने के बाद शो में क्या ट्विस्ट आता है? ये देखना होगा. वैसे ये भी रूमर्स उड़ रही हैं कि जल्द ही शो में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली हैं.

First published on: Sep 12, 2025 03:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.