हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/'वो मुफ्ती की बीवी हैं…', Bigg Boss 19 फेम बसीर अली ने सना खान की हरकत को बताया सही, वीडियो से मचा था बवाल
एंटरटेनमेंट
‘वो मुफ्ती की बीवी हैं…’, Bigg Boss 19 फेम बसीर अली ने सना खान की हरकत को बताया सही, वीडियो से मचा था बवाल
Sana Khan Baseer Ali Viral Video: Bigg Boss Season 19 के कंटेस्टेंट बसीर अली ने सना खान के साथ हुई घटना पर उनका समर्थन किया है. उन्होंने उस दौरान लिए गए एक्शन को सही ठहराया है. आइए जानते हैं क्या था पूरा मसला.
Sana Khan Baseer Ali Viral Video (Credit- Priterest)
Share :
Baseer Ali On Viral Video: Bigg Boss Season 19 फेल Baseer Ali ने सना खान से साथ हुए वायरल वीडियो पर टिप्पणी दी है. इसमें उन्होंने सना खान का उनके साथ फोटो का खिंचवाने की बात को बिल्कुल सही ठहराया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
Baseer Ali ने Filmygyaan को इंटरव्यू देते हुए बताया कि सना खान और उनका वायरल वीडियो का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि 'वो एक मुफ्ती की बीवी हैं. इस्लाम को डीप फॉलो करती हैं. उन्होंने जो किया वो बिल्कुल ठीक था.'
सना खान का वायरल वीडियो
पिछले दिनों Sana Khan इस बार भी अपना 'रौनक-ए-रमजान' पॉडकास्ट शुरू कर रही हैं. उनके इस सीजन-2 के पहले एपिसोड में बसीर Baseer Ali पहुंचे. जहां पर सना ने उनके साथ अकेले फोटो खिचवाने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी पति मुफ्ति अनस सैयद के साथ ही बसीर संग फोटो खिचवाई. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस पर बसीर ने कोई आपत्ति नहीं जताई.
हैदराबाद के बसीर अली को पिछले साल Bigg Boss Season 19 में देखा गया था. इससे पहले बसीर का विवाद नेहल चुदासमा से देखा जा चुका है. वहीं अब उन्होंने अभिषेक बजाज को भी रेड फ्लैग बताया है. बिग बॉस खत्म हो गया, लेकिन खिलाड़ियों के बीच विवाद अभी तक नहीं सुलझे हैं.
सना खान पहले एक्ट्रेस थीं. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को पूरा बदल दिया. उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी करके इस्लाम धर्म को पूरी सख्ती और शिद्दत के साथ फॉलो करने का फैसला किया.
Baseer Ali On Viral Video: Bigg Boss Season 19 फेल Baseer Ali ने सना खान से साथ हुए वायरल वीडियो पर टिप्पणी दी है. इसमें उन्होंने सना खान का उनके साथ फोटो का खिंचवाने की बात को बिल्कुल सही ठहराया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
Baseer Ali ने Filmygyaan को इंटरव्यू देते हुए बताया कि सना खान और उनका वायरल वीडियो का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि ‘वो एक मुफ्ती की बीवी हैं. इस्लाम को डीप फॉलो करती हैं. उन्होंने जो किया वो बिल्कुल ठीक था.’
सना खान का वायरल वीडियो
पिछले दिनों Sana Khan इस बार भी अपना ‘रौनक-ए-रमजान’ पॉडकास्ट शुरू कर रही हैं. उनके इस सीजन-2 के पहले एपिसोड में बसीर Baseer Ali पहुंचे. जहां पर सना ने उनके साथ अकेले फोटो खिचवाने से मना कर दिया. उन्होंने अपनी पति मुफ्ति अनस सैयद के साथ ही बसीर संग फोटो खिचवाई. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस पर बसीर ने कोई आपत्ति नहीं जताई.
हैदराबाद के बसीर अली को पिछले साल Bigg Boss Season 19 में देखा गया था. इससे पहले बसीर का विवाद नेहल चुदासमा से देखा जा चुका है. वहीं अब उन्होंने अभिषेक बजाज को भी रेड फ्लैग बताया है. बिग बॉस खत्म हो गया, लेकिन खिलाड़ियों के बीच विवाद अभी तक नहीं सुलझे हैं.
सना खान पहले एक्ट्रेस थीं. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपनी जिंदगी को पूरा बदल दिया. उन्होंने मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी करके इस्लाम धर्म को पूरी सख्ती और शिद्दत के साथ फॉलो करने का फैसला किया.