हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की Expected लिस्ट आई सामने, कौन कौन शामिल?
एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 19 के कंटेस्टेंट्स की Expected लिस्ट आई सामने, कौन-कौन शामिल?
Bigg Boss 19 Expected Contestants List: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' अब अपने प्रीमियर के बेहद करीब है। जल्द ही शो का प्रीमियर होने वाला है और शो शुरू होने वाला है।
Bigg Boss 19 की Expected लिस्ट। image credit- social media
Share :
Bigg Boss 19 Expected Contestants List: सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के शुरू होने में अब ज्यादा लंबा टाइम नहीं बचा है। इस बीच अब शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की एक्सपेक्टेड लिस्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि इसमें किसका-किसका नाम शामिल है?
किसका-किसका नाम शामिल?
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शो में आने वाले कंटेस्टेंट के एक्सपेक्टेड नाम रिवील किए गए हैं। इस पोस्ट में लिखा गया है कि बिग बॉस 19 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट की लिस्ट- गौरव खन्ना, बसीर अली, अश्नूर कौर, हुनर हाली, अवेज दरबार और नगमा, मृदुल और शहबाज (कोई 1), पायल गेमिंग, शरद मल्होत्रा (पुष्टि नहीं), सिवेट तोमर, शफक (घायल हो गई हैं, कैसिंल हो सकता है शो में आना), अनाया बांगर, अली काशिफ खान और जीशान कादरी और पूजा गौर (शायद)।
https://www.instagram.com/p/DNfjIeeyO-S/
24 अगस्त को होगा शो का प्रीमियर
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि हर साल की तरह लास्ट टाइम में एक या दो कंटेस्टेंट को बदला जा सकता है। इसके अलावा हर साल की तरह आखिरी टाइम में एक या दो कोई अच्छा नाम शामिल हो सकता है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। इसके अलावा अगर शो की बात करें तो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो के शुरू होने से पहले एक स्पेशल एपिसोड भी आएगा।
50 से ज्यादा लोगों को किया जा चुका अप्रोच
इसके अलावा अगर शो की बात करें तो अब तक शो के लिए करीब 50 से ज्यादा लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। शो के कंटेस्टेंट की एक्सपेक्टेड लिस्ट भी सामने आ गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में कौन-कौन शामिल होता है? साथ ही इस बार के सीजन में क्या अलग देखने को मिलेगा?
Bigg Boss 19 Expected Contestants List: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता है। शो को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं और इसके प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के शुरू होने में अब ज्यादा लंबा टाइम नहीं बचा है। इस बीच अब शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स की एक्सपेक्टेड लिस्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि इसमें किसका-किसका नाम शामिल है?
किसका-किसका नाम शामिल?
biggboss.tazakhabar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में शो में आने वाले कंटेस्टेंट के एक्सपेक्टेड नाम रिवील किए गए हैं। इस पोस्ट में लिखा गया है कि बिग बॉस 19 के एक्सपेक्टेड कंटेस्टेंट की लिस्ट- गौरव खन्ना, बसीर अली, अश्नूर कौर, हुनर हाली, अवेज दरबार और नगमा, मृदुल और शहबाज (कोई 1), पायल गेमिंग, शरद मल्होत्रा (पुष्टि नहीं), सिवेट तोमर, शफक (घायल हो गई हैं, कैसिंल हो सकता है शो में आना), अनाया बांगर, अली काशिफ खान और जीशान कादरी और पूजा गौर (शायद)।
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि हर साल की तरह लास्ट टाइम में एक या दो कंटेस्टेंट को बदला जा सकता है। इसके अलावा हर साल की तरह आखिरी टाइम में एक या दो कोई अच्छा नाम शामिल हो सकता है। इस पोस्ट के सामने आने के बाद फैंस बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। इसके अलावा अगर शो की बात करें तो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को होगा। शो के शुरू होने से पहले एक स्पेशल एपिसोड भी आएगा।
---विज्ञापन---
50 से ज्यादा लोगों को किया जा चुका अप्रोच
इसके अलावा अगर शो की बात करें तो अब तक शो के लिए करीब 50 से ज्यादा लोगों को अप्रोच किया जा चुका है। शो के कंटेस्टेंट की एक्सपेक्टेड लिस्ट भी सामने आ गई है। अब देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में कौन-कौन शामिल होता है? साथ ही इस बार के सीजन में क्या अलग देखने को मिलेगा?