---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘अपनी बहन के साथ…?’ ‘बिग बॉस 19’ से बाहर आने के बाद सलमान खान पर भड़के बसीर अली, बोले- ‘फ्यूचर खराब हो सकता है’

Bigg Boss 19 Baseer Ali: टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' से बाहर आने के बाद बसीर अली ने सलमान खान और शो पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रणित मोरे के बहन वाले कमेंट रिएक्शन दिया है, जिसमें उन पर भड़ास निकाली है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 28, 2025 12:56
Bigg Boss 19, Bigg Boss, Baseer Ali, Baseer Ali Slams on Salman khan and Show
सलमान खान पर भड़के बसीर अली

Bigg Boss 19 Baseer Ali: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन कुछ ना कुछ नया सुनने के लिए मिल ही जाता है. कभी कंटेस्टेंट्स आपस में क्लेश करके बैठे होते हैं तो कभी सलमान खान पर कोई कंटेस्टेंट गुस्सा निकाल रहा होता है. ऐसे में अब हाल ही में बसीर अली का शो से एविक्शन हुआ है. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने काफी कुछ घरवालों के बारे में बोला है. उन्होंने सलमान पर सवाल करते हुए कहा कि घर में मालती और अमाल ने उनकी सेक्शुएलिटी के बारे में बात की तो उन्होंने उनको क्यों नहीं टोका? चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ के 9वें वीक में डबल एविक्शन हुआ. बसीर और नेहल को घर से बेघर होने पड़ा. शो से बाहर आने के बाद बसीर ने मेकर्स पर बायस्ड होने पर आरोप लगाए. वहीं, घर से बाहर आने के बाद बसीर अली ने मेकर्स और सलमान खान पर सवाल भी उठाए. उन्होंने लेटेस्ट एपिसोड को लेकर पिंकविला से बात की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि मालती और अमाल के बीच एक बातचीत हुई थी, जिसमें उनकी सेक्शुएलिटी पर सवाल उठे थे तो क्या उनको इसके बारे में पता है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘तुम्हारे पास 10 लोग हैं…’, धर्मेंद्र ने अंडरवर्ल्ड को दे दी थी धमकी, कहा था- ‘मेरे पास पूरी आर्मी है’

बसीर अली ने उठाए सवाल

इस सवाल के जवाब में बसीर अली ने कहा कि उनको इस शो से बाहर आने के बाद पता चला. उन्होंने माना कि सवाल उठना चाहिए कि अमाल ने उन्हें क्यों नहीं बताया? उन्होंने इस पर भी सवाल उठाने की बात कही कि मालती ने अमाल से उनकी सेक्शुएलिटी के बारे में क्यों पूछा वो उनसे भी पूछ सकती थीं? इतना ही नहीं बसीर ने इस पर भी सवाल उठाया कि बिग बॉस और सलमान खान ने भी इस बात को अड्रेस क्यों नहीं किया?

---विज्ञापन---

बसीर अली ने मालती पर निकाला गुस्सा

बसीर ने आगे मालती पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि वीकेंड का वार एपिसोड में सवाल क्यों नहीं उठाया गया क्योंकि वह मालती को जीरो सेंस वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री मानते हैं. बसीर ने इसे बेबुनियादी मुद्दा बताया और कहा कि वह दूसरे के साथ गॉसिप कर रही हैं. उनमें इतना दम नहीं था कि उन्होंने उनसे डायरेक्ट सवाल क्यों नहीं किया? मॉडल ने आगे कहा कि ऐसी बातों से उनकी इमेज खराब की जा रही है. किसी का फ्यूचर खराब हो रहा है तो किसी की लाइफ पर बात आ जाएगी. बसीर ने ये भी कहा कि उनकी अभी तक शादी भी नहीं हुई है और उन पर इस तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने शो पर भी सवाल उठाया कि उन लोगों ने इस पर बात क्यों नहीं की क्योंकि एक बार उन्होंने किसी को बोल दिया था कि बैक टू योर विलेज तो उन्हें काफी कुछ सुनना बड़ा था.

यह भी पढ़ें: OTT पर छुपी 2 घंटे 29 मिनट की कॉमेडी फिल्म, जिसमें दिखी स्टार और फैन के बीच जंग

प्रणित मोरे की बात पर क्या बोले बसीर?

बसीर अली ने इस दौरान बात करते हुए आगे प्रणित मोरे की बात पर भी रिएक्शन दिया और कहा कि प्रणित ने उनके लिए एक बात बोली है, ‘इसके लिए तो इसकी बहन भी चलेगी.’ इस पर उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि इसका क्या मतलब है? कि बसीर अपनी बहन के साथ सो जाएंगे? बसीर ने आगे ये भी कहा कि ये क्लिप बिग बॉस की ओर से बाहर भी डाली गई है, जो सोशल मीडिया पर चल रही है तो बिग बॉस का नहीं बनता था कि प्रणित से वीकेंड का वार में पूछा जाए? इस बात पर आवेज और बजाज हंस रहे थे तो इस पर सवाल नहीं उठना चाहिए था?

इतना ही नहीं, बसीर ने आगे कहा कि उन्हें शो में बुली भी किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी बातें करके गंदगी फैलाई गई. बसीर ने अंत में कहा कि बिग बॉस और सलमान खान को इन सभी मुद्दों पर नजर डालना चाहिए था. इस पर बात की जानी चाहिए थी.

यह भी पढ़ें: साउथ फिल्म से किया डेब्यू, बॉलीवुड में नहीं 1 भी सोलो हिट; तलाकशुदा एक्टर से रचाई शादी; पहचाना कौन?

First published on: Oct 28, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.