Karan Veer Mehra On Vivian Dsena: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के बाद से हर तरफ करणवीर मेहरा की चर्चा चल रही है। शो भले ही खत्म हो गया हो लेकिन बाहर आने के बाद सेलिब्रिटी लगातार इंटरव्यू दे रहे हैं। करणवीर ने विवियन डीसेना को हराकर शो की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। हालांकि इस सबसे बड़ी जीत के बाद भी उन्हें एक बात का काफी पछतावा है, जिसका कनेक्शन विवियन से जुड़ा है। दरअसल, फिनाले से पहले कंटेस्टेंट्स के बीच में रोस्टिंग सेशन रखा गया था। इस दौरान करणवीर ने विवियन को उनकी 2 साल की बेटी को लेकर एक लाइन बोली थी। इसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब करणवीर को अपनी गलती का एहसास हुआ है।
विवियन को रोस्ट करने का पछतावा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की जर्नी में अपने उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए कहा, ‘जिस टास्क के दौरान मैंने एडिन रोज को अपनी पीठ पर उठाया था या रजत दलाल की दाढ़ी को ट्रिम किया था, वह मेरे उतार-चढ़ाव थे। मेरा सबसे बुरा एक्सपीरियंस विवियन डीसेना को रोस्ट करना था। मुझे इससे बचना चाहिए था।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
करणवीर मेहरा ने विवियन डीसेना के साथ अपनी 12 साल पुरानी खट्टी-मीठी दोस्ती पर बात करते हुए कहा, ‘शो के दौरान हमारे बीच में प्यार की लड़ाई हुई। असल में हमारी दोस्ती की परिभाषाएं काफी अलग हैं। वह मुझे एक प्यारा दोस्त मानता था और मैं ऐसी जगह से आया हूं जहां मुझे लगता था कि वह सब कुछ आसानी से समझ रहा है लेकिन अब ये 100 दिन की दोस्ती है।’
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra इन 5 खूबियों से जीते बिग बॉस 18 की ट्राफी, कहलाए शो के ‘बाजीगर’
सफलता को गंभीरता से नहीं लें
बता दें कि करणवीर मेहरा ने पहले खतरों के खिलाड़ी 14 का खिताब जीता। इसके बाद वह बिग बॉस 18 के विनर बने। लगातार दो शोज के विनर बनने के बाद करण से जब पूछा गया कि उनके लिए इस जीत का क्या मतलब है और इसे कैसे डील किया है? इस पर बात करते हुए करण ने कहा, ‘सफलता को गंभीरता से नहीं लें यह आपको कुछ नहीं सिखाती है। मुझे खुशी है कि मैं यहां तक पहुंचने में कई बार असफल हुआ हूं।’
किसके साथ शेयर की विनर की ट्रॉफी?
बिग बॉस 18 की जीत पर बात करते हुए करणवीर मेहरा ने कहा, ‘मैं अपनी ट्रॉफी को उन लोगों के साथ शेयर करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे वोट किया और प्यार दिया है। मैंने निश्चित रूप से मीडिया को पैसे नहीं दिए थे।’ उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘मुझे जीतने की आदत हो चुकी है, मैं अब हैट्रिक बनाना चाहता हूं इसलिए कलर्स टीवी अब एक और शो अनाउंस करे जिसे मैं जीत सकता हूं। शायद लाफ्टर शेफ।’