---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 में होगी Kardashian सिस्टर्स की एंट्री! हॉटनेस और ग्लैमर का लगेगा तड़का

Kardashian Sisters In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 को लेकर इन दिनों काफी बज है। घरवालों के बीच तू तू-मैं मैं काफी हद तक देखने को मिल रही है। अब खबर है कि शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए कार्दशियन सिस्टर्स की एंट्री होगी।

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Nov 14, 2024 12:08
Kardashian Sisters In Bigg Boss 18.
Kardashian Sisters In Bigg Boss 18.

Bigg Boss 18 Update: बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि शो का फिनाले जनवरी में हो सकता है। TRP में भी यह शो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है। इसके बावजूद घरवालों के झगड़े और दोस्ती-दुश्मनी का खेल फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। दिवाली पर घर में दो नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स कशिश कपूर और दिग्विजय सिंह राठी की एंट्री हुई थी। अब खबर है कि मेकर्स शो में विदेशी तड़का लगाने के मूड में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो में अब इंटरनेशनल स्टार कार्दशियन सिस्टर्स एंट्री लेंगी। शो में उनकी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के तौर पर एंट्री होगी। अगर ऐसा हुआ तो बिग बॉस 18 में ग्लैमर और हॉटनेस का तड़का लगना तय है।

कब होगी कार्दशियन सिस्टर्स की एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 18 से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि मेकर्स की इन दिनों शो के लिए कार्दशियन सिस्टर्स किम, कोर्टनी और क्लो से बात चल रही है। अभी तय नहीं हुआ है कि वह बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री लेंगी या फिर बतौर गेस्ट कुछ वक्त के लिए शो का हिस्सा बनेंगी। यह भी नहीं पता चल पाया है कि तीनों बहनें बिग बॉस 18 में नजर आएंगी या फिर सिर्फ दो बहनें ही शो का हिस्सा बनेंगी। सूत्र ने यह भी बताया है कि कार्दशियन सिस्टर्स दिसंबर महीने में शो में एंट्री लेंगी। हालांकि मेकर्स की तरफ से अभी कुछ ऑफिशियल नहीं किया गया है।

---विज्ञापन---

जाहिर है कि इस साल जुलाई में मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी थी, जिसमें कार्दशियन सिस्टर्स भी शामिल हुई थीं। इस ग्रैंड फंक्शन का हिस्सा बनकर किम और क्लो काफी चर्चा में रही थीं। इसके बाद से ही इंडिया में दोनों बहनों को लेकर जबरदस्त क्रेज है। अगर कार्दशियन सिस्टर्स बिग बॉस 18 का हिस्सा बनती हैं, तो कहना गलत नहीं होगा कि शो की TRP छप्पर फाड़ देगी।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का शातिर कौन? विवियन-करणवीर की नाक में दम करने के लिए चला दांव

पहले भी इंटरनेशनल स्टार्स बने हैं हिस्सा

आपको बता दें कि पहले भी बिग बॉस में कई विदेशी स्टार्स की एंट्री होती रही है। जेड गुडी, पामेला एंडरसन, ऑरा डायोन, विदा समदजई, एली अवराम और लुसेंडा निकोलस जैसे कई नाम हैं, जिन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनते हुए देखा जा चुका है।

ऐसे में अगर कार्दशियन सिस्टर्स इस शो का हिस्सा बनती हैं, तो इसमें कोई नई बात नहीं होगी। यह अलग बात है कि इन बहनों की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है। शो में अगर उनकी एंट्री होती है तो बेशक फैंस बिग बॉस 18 का एक भी एपिसोड नहीं छोड़ पाएंगे।

अदिति मिस्त्री का नाम भी काफी चर्चा में

इस बीच एक और नाम सामने आ रहा है, जो बिग बॉस 18 का तीसरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बन सकता है। यह कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल अदिति मिस्त्री हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अदिति से बातचीत कर रहे हैं। हालांकि इन खबरों पर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कि अदिति मिस्त्री बॉलीवुड के फॉर्मर एक्टर साहिल खान के साथ डेटिंग को लेकर काफी चर्चा में रह चुकी हैं।

First published on: Nov 14, 2024 12:08 PM

संबंधित खबरें