---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट, लिस्ट में आखिरी नाम करेगा हैरान

Bigg Boss 18 Top 5 Popular Contestants List: बिग बॉस 18 के नए टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में पहला और आखिरी नाम आपको हैरान कर देगा, चलिए जल्दी से जान लेते हैं उन कंटेस्टेंट के बारे में...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 19, 2024 08:45
Share :
bigg boss 18

Bigg Boss 18 Top 5 Popular Contestants List: सलमान खान (Salman Khan) के शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का इन दिनों जबरदस्त हाइप बना हुआ है। इसके पीछे के कुछ कारण हैं जिनमें से एक है 3 हसीनाओं की वाइल्ड कार्ड एंट्री। वहीं अब घर में एक दूसरे से आगे निकलने के लिए कंटेस्टेंट में होड़ भी लग गई है। वहीं घर में विवियन डीसेना के बारे में तो आपको पता ही है कि वो कलर्स का लाडला है। लेकिन जनता किसे अपना लाडला मान रही है वो बात ज्यादा मायने रखती है। आइए जानते हैं कि टॉप 5 की लिस्ट में किस-किस के नाम हैं और कौन है जो आखिर में पहुंच गया है। हो सकता है लास्ट वाला नाम आपको हैरान भी करें। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से जान लेते हैं उन कंटेस्टेंट के नाम।

कौन है जनता का चहेता?

जो लोग बिग बॉस देखते हैं उनकी तो बेसब्री जरूर बढ़ गई होगी ये जानने के लिए कि जनता का लाडला कौन है। हालांकि विवियन का गेम भी लोगों को पसंद आ रहा है, लेकिन एक ऐसा है जिसने उसे भी पीछे छोड़ दिया है। आखिर कौन है वो? अरे आप सही अंदाजा लगा रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि घर का नया टाइम गॉड रजत दलाल (Rajat Dalal) है। जी हां, लोगों की ओर से उसे काफी प्यार मिल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की छुट्टी, ‘मंजुलिका’ ने चटाई ‘बाजीराव’ को धूल, जानें कमाई में कौन आगे?

लिस्ट में और किस का नाम

रजत के अलावा लिस्ट में और भी नाम हैं जिन्हें जनता पसंद कर रही है। आइए जान लेते हैं उनके भी नाम। दूसरे नंबर पर है करणवीर मेहरा, तीसरे नंबर पर है कलर्स का लाडला विवियन डीसेना का वहीं चौथे नंबर पर नाम है दिग्विजय राठी का। हालांकि वो नॉमिनेशन से भी सेफ हो गया है।

---विज्ञापन---

आखिरी नाम करेगा हैरान

अब उस आखिरी नाम के बारे में जान लेते हैं जो आपको हैरान कर सकता है। वो है कशिश कपूर का जो वाइल्ड कार्ड एंट्री है। ऐसा लग रहा है कि घर में उनके ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्हें न तो जनता की ओर से प्यार मिल रहा है और न ही घरवाले ज्यादा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में तो यही लग रहा है कि इस बार उन्हीं का पत्ता न साफ हो जाए क्योंकि वो नॉमिनेशन की लिस्ट में भी हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सस्ती मार्केट से कपड़े पहने,मिस यूनिवर्स कहलाईं, बिन शादी बनीं दो बेटियों की मां

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 19, 2024 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें