Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में फिनाले से पहले कई बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। फिनाले से पहले कई शॉकिंग एविक्शन होंगे। अभी घर में 9 कंटेस्टेंट्स मौजूद हैं। जल्द ही श्रुतिका अर्जुन (Shrutika Arjun) का एविक्शन होने वाला है। इस हफ्ते श्रुतिका मिड वीक एविक्शन में आउट हो जाएंगी। उसके बाद भी घर में 8 कंटेस्टेंट्स रह जाएंगे, लेकिन फिनाले में तो कोई 5 ही जा पाएंगे। ऐसे में टॉप 5 से पहले 3 कंटेस्टेंट्स को बेघर होना पड़ेगा और वो कौन होंगे चलिए जानते हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
Shilpa Shirodkar
शिल्पा शिरोडकर अभी तक शो में मेकर्स के सहारे से पहुंची हैं। शिल्पा का गेम बेहद कमजोर है और वो इस शो की सबसे वीक कंटेस्टेंट हैं। विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा के कंधों पर चढ़कर शिल्पा खेल के इस पड़ाव तक तो आ गई हैं, लेकिन अब विवियन और करण भी शिल्पा से रिश्ते तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में अब उनका ज्यादा दिन टिक पाना मुश्किल लग रहा है।
Eisha Singh
ईशा सिंह वैसे तो कलर्स का फेस हैं, लेकिन अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के साथ लव स्टोरी के अलावा उनका कोई और गेम नहीं है। इसके अलावा इस शो में ईशा की इमेज भी खराब हुई है। टीवी पर एक प्यारी सी लड़की की इमेज बनाने वाली ईशा इस शो में विलेन बनकर रह गई हैं। उन्हें शो में ज्यादा पसंद नहीं किया जा रहा है और इसके कारण उनका बिग बॉस जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता। वैसे भी सारा कम्पटीशन लड़कों के बीच चल रहा है।
यह भी पढ़ें: 5 सीन जिससे Bigg Boss 18 बना एडल्ट शो, TRP पर भी साफ नजर आया असर
Chahat Pandey
चाहत पांडे भी टॉप 5 की रेस से बाहर होती हुई नजर आ रही हैं। वैसे तो चाहत शो में सोलो प्लेयर रही हैं और स्ट्रॉन्ग प्लेयर बनकर आगे बढ़ रही हैं। लेकिन बाकी प्लेयर्स के सामने वो फिर भी कमजोर ही लगती हैं। ऐसे में अगले नॉमिनेशन में उन्हें शो से आउट होने के काफी ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं।