Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction: बिग बॉस 18 में हाल ही में श्रुतिका अर्जुन के एविक्शन से हर कोई हैरान हो गया। श्रुतिका के एविक्ट होने का अनाउंसमेंट सुनकर सबसे ज्यादा दिल चुम का टूटा। हर कोई उनके एविक्शन की खबर सुनकर हैरान था। ईशा सिंह, जो श्रुतिका की ज्यादा करीबी नहीं थीं, वो भी उनके एविक्शन से काफी शॉक्ड दिखीं। अब श्रुतिका के बाद घर में एक और एविक्शन देखने को मिला है। जी हां, रजत दलाल और चाहत पांडे में से किसी एक कंटेस्टेंट का सफर अब खत्म हो गया है। आखिर कौन है वो कंटेस्टेंट, चलिए आपको बताते हैं।
चाहत पांडे का हुआ एविक्शन
वीकेंड का वार पर चाहत पांडे और रजत दलाल में से कोई एक कंटेस्टेंट एविक्ट होना था और वो कोई और नहीं बल्कि चाहत पांडे रहीं। सलमान खान ने वीकेंड का वार पर पहले तो कंटेस्टेंट्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई, जिसमें करणवीर, चुम और विवियन का नाम शामिल है। इसके बाद बिग बॉस ने एक और एविक्शन का अनाउंसमेंट किया। चाहत पांडे के एविक्शन से ज्यादा कोई हैरान नहीं हुआ क्योंकि उनके और रजत में से ही कोई एक आउट होना था।
🚨Exclusive🚨#ChahatPandey has been Eliminated from Bigg Boss House!! #BiggBoss18 pic.twitter.com/acmQECniq6
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 10, 2025
---विज्ञापन---
#ChahatPandey evicted from #BiggBoss18, credit goes to two people, #RajatDalal for proper planning to get Chahat, himself & Shrutika nominated AND the biggest credit goes to #ChahatPandey own mother who with her arrogance and loud mouth, made Chahat the target of BB.
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 10, 2025
विवियन-करणवीर को लताड़
इससे पहले वीकेंड का वार पर काफी कुछ हो गया। सलमान खान ने विवियन को कहा कि आपने उन लोगों की नहीं सुनी, जिन्होंने आपके लिए पूरे टास्क में बहुत मेहनत की थी। इससे उल्टा आपको सबसे पहले चुम से बात करनी थी। आपके लिए टिकट टू फिनाले जरूरी नहीं था। आपके लिए चुम से बात करना जरूरी था। वहीं करणवीर को सलमान ने कहा कि अगर आप टिकट टू फिनाले के लिए खेले ही नहीं तो आप शो की ट्रॉफी कैसे जीतेंगे।
चुम से भी सलमान ने लगाई डांट
सलमान की इस बात पर करणवीर ने कहा कि सर मुझे विश्वास है कि मैं टॉप 5 में जाउंगा ही, इस पर सलमान ने कहा कि फिर तो आपको इस घर में होना ही नहीं चाहिए। आप इस शो के लिए काफी महान है। आ जाइए करण बाहर। इसके अलावा चुम को भी सलमान ने लताड़ लगाई कि आपने पूरा वेट अपने कंधों पर डाला हुआ था और आप उठने के लिए ही तैयार नहीं थीं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के रियल गेमचेंजर का चेहरा रिवील, 5 फैसलों ने पलट दिया पूरा ‘खेल’!